बीते सालों में कई मैसेजिंग ऐप्स बाजार में आ गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर वॉट्सऐप है. साथ ही iMessage,Telegram और Signal जैसे भी मैसेजिंग ऐप्स भी काफी लोकप्रिय हैं. साथ ही इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी मैसेज की सुविधा मिलती है. ऐसे में ढेरों ऐप्स के मैसेजेस पर एक साथ नजर रखना थोड़ा मुश्किल होता है. एक नया ऐप Beeper इस समस्या का समाधान हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Beeper बना नया प्लेटफॉर्म (Beeper becomes new platform)

इस नए Beeper ऐप को Pebble के सीईओ और फाउंडर Eric Migicovsky ने पेश किया है. इस नए प्लेटफॉर्म से आपके सारे मैसेज एक जगह पर आ जाएंगे. ये ऐप 15 मेजर मैसेजिंग ऐप्स या सर्विसेज के लिए सेंट्रल हब के तौर पर काम करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को हर महीने $10 (लगभग 730 रुपये)  देने होंगे. Beeper की सबसे खास बात ये है कि इसके जरिए iMessage, Android पर भी चल सकेगा. नए ऐप की घोषणा करते हुए फाउंडर Eric Migicovsky ने कहा कि Beeper के जरिए iMessage, एंड्रॉयड, Windows और Linux पर भी काम करेगा.

पहले NovaChat था नाम ( Previous name was NovaChat)

Beeper पहले NovaChat के नाम से जाना जाता था. ये ओपन-सोर्स मैट्रिक्स मैसेजिंग प्रोटोकॉल पर बना है. ये ऐप macOS, Windows, Linux, iOS और Android पर चलेगा. जिन 15 चैट सर्विसेज का Beeper में सपोर्ट दिया गया है वो Android Messages (SMS), Beeper network, Discord, Hangouts, iMessage, Instagram, IRC, Matrix, Facebook Messenger, Signal, Skype, Slack, Telegram, Twitter और Whatsapp हैं. ये सभी ऐप्स अपने अपने मैसेज सिंगल लोकेशन पर फीड करेंगे और यूजर्स इन सभी ऐप्स में Beeper से ही रिस्पॉन्ड कर सकेंगे.  

जैसा कि आप जानते हैं कि कोविड-19 (COVID-19) की वजह से हुए लॉकडाउन (Lockdown) और लॉकडाउन के बाद उसके असर ने लोगों की Lifestyle को बदल दिया. इस महामारी में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई. वहीं डेटा रिपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की 137 करोड़ आबादी में से 102 करोड़ लोगों के पास मोबाइल फोन कनेक्शन हैं. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें