केंद्रीय कैबिनेट ने मोबाइल, लैपटॉप की मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए PLI स्कीम को बुधवार को मंजूरी दे दी. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि Atmanirbhar Bharat योजना के तहत शुरू PLI स्‍कीम के तहत 10 सेक्‍टरों को लाया जा रहा है. अब Local स्‍तर पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया है. इस स्‍कीम में कुल 7325 करोड़ रुपए इंसेटिव दिया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बीते हफ्ते दूरसंचार क्षेत्र के लिए इस योजना को मंजूरी मिली थी. इसके तहत 2,44,200 करोड़ रुपये मूल्य से ज्‍यादा उपकरणों का उत्पादन किया जाएगा. अगले पांच वर्षों में 1,95,360 करोड़ रुपये का निर्यात किया जाएगा. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते हफ्ते दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए 12,195 करोड़ रुपये की उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी थी. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए, दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया था कि केंद्र भारत को विनिर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है और व्यापार को आसान करने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से देश में 2,44,200 करोड़ रुपये से अधिक के दूरसंचार उपकरणों का उत्पादन होगा, 1,95,360 करोड़ रुपये का निर्यात होगा, 40,000 नए रोजगार सृजित होंगे और आने वाले पांच वर्षों में लगभग 17,000 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में राजस्व सरकार को मिलेगा. मंत्री ने यह भी कहा कि देश में लैपटॉप और टैबलेट पीसी के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार जल्द ही एक पीएलआई योजना लेकर आएगी.

पीएलआई योजना में कोर ट्रांसमिशन उपकरण, 4 जी / 5 जी अगली पीढ़ी के रेडियो एक्सेस नेटवर्क और वायरलेस उपकरण, एक्सेस और ग्राहक परिसर उपकरण (CPE), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) एक्सेस डिवाइस, अन्य वायरलेस उपकरण और उद्यम उपकरण जैसे स्विच, राउटर शामिल होंगे.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें