Youtube Stories feature: यूट्यूब यूजर्स के लिए बुरी खबर है. यूट्यूब पर यूजर्स अक्सर स्टोरीज अपलोड करते हैं. यूजर्स किसी भी अपडेट या अपकमिंग इवेंट की जानकारी को व्यूअर्स के साथ स्टोरीज के जरिए शेयर करते हैं. लेकिन बुरी खबर तो ये है कि अब आप स्टोरीज ही शेयर नहीं कर पाएंगे. कंपनी ने ऐलान किया कि वो आज से ठीक एक महीने बाद 26 जूस से Stories फीचर को बंद कर देगी. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी अपना पूरा फोकस YouTube Shorts, Community Post और Live Video पर करना चाहती है. यही वजह है कि स्टोरीज फीचर को बंद किया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल यूट्यूब ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी. यूट्यूब ने बताया कि क्रिएटर्स को कई चैनलों के माध्यम से शटडाउन के बारे में बताया जाएगा, जिसमें फोरम पोस्ट, इन-ऐप मैसेज, YouTube स्टूडियो में रिमाइंडर और बहुत कुछ शामिल है. आइए, डिटेल में जानते हैं.

YouTube पर अब नहीं दिखेगा ये फीचर

Instagram के साथ-साथ कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टोरीज जैसा फीचर मिलता है. हालांकि, यूट्यूब अब अपने इस फीचर को बंद करने वाला है. इन दिनों कंपनी अधिक कैजुअल स्टोरी फॉर्मेट के बजाय टिकटॉक की तरफ से की जा रही लोकप्रिय शॉर्ट-फॉर्म वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट को अपना रही है और वह इस पर ही अपना ध्यान देना चाहती है. 

कब लॉन्च किया गया था स्टोरी फीचर 

बता दें, यूट्यूब ने इस फीचर से यूजर्स को साल 2018 में रूबरू कराया था. स्टोरीज फीचर का इस्तेमाल बड़ी ही तेजी के साथ होने लगा था. कंपनी ने ऑफिशियली 10,000 से ज्यादा यूजर्स के साथ इस फीचर की शुरुआत की थी. यूट्यूब ने उस समय सुझाव दिया था कि क्रिएटर्स अपने दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए स्टोरीज का यूज कर सकते हैं. इससे वो यूजर्स तक उनके अधिक पॉलिश और वीडियो के पीछे के अपडेट, व्लॉग, आने वाले वीडियो की जानकारी, त्वरित अपडेट और बहुत कुछ पहुंचा सकेंगे. 

YouTube पर इतनी ड्यूरेशन के लिए रहती हैं Stories

इंस्टाग्राम और Snapchat पर जिस तरह से स्टोरीज गायब हो जाती हैं, ठीक उसी तरह यूट्यूब स्टोरीज भी कुछ समय के बाद गायब हो जाती हैं. इंस्टाग्राम में एक दिन यानी 24 घंटे के बाद स्टोरी अपने आप हट जाती हैं. हालांकि, इंस्टाग्राम की स्टोरी हाइलाइट्स के साथ यूजर जिस तरह स्टोरी सेव कर सकते हैं, उस तरह से यूट्यूब पर किसी क्रिएटर्स की प्रोफाइल पर स्टोरीज को सेव करना संभव नहीं था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें