WhatsApp Update: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैजसेजिंग ऐप है. कंपनी ने इसका एक बिजनेस वर्जन भी लॉन्च किया है, जो कई खास फीचर्स से लैस है. बिजनेस यूजर्स के लिए वॉट्सऐप ने एक नया फीचर जारी किया है. आइए जानते हैं नए फीचर के बारे में. 

बिजनेस यूजर्स के लिए होगा मददगार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप के नए फीचर में आप लोगों को बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेव करे भी सर्च कर सकेंगे. इससे लोकल बिजनेस को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. नए फीचर के ज़रिए लोग बिजनेस को सर्च कर सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं. लेकिन आपको बता दें इस फीचर को कुछ ही देशों में लॉन्च किया गया है. आने वाले दिनों में यह फीचर की भारत में आने की उम्मीद है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

किन देशों में लॉन्च किया गया नया फीचर?

जानकारी के मुताबिक जिन देशों में यह फीचर लॉन्च किया गया है, उसमें ब्राजील, कोलंबिया, यूके, मेक्सिको और इंडोनेशिया हैं. कंपनी ने एक ब्लॉग जारी कर इस नए फीचर की लोगों को जानकारी दी है. जिसके मुताबिक ये यूजर्स को आसानी से बिजनेस प्रोफाइल्स से कॉन्टैक्ट करने में मदद करेगा. इसके लिए यूजर्स को नंबर सेव करने की ज़रूरत नहीं होगी. कंपनी ने बताया कि लोगों की प्राइवेसी को भी ध्यान में रखा जाएगा.

वेबसाइट पर जाने की नहीं होगी ज़रूरत

इस नए फीचर से यूजर वॉट्सऐप पर बिजनेस सर्च करके शॉपिंग कर सकेंगे. यानी उन्हें वेबसाइट पर जाने की ज़रूरत नहीं होगी. कुछ दिनों पहले कंपनी ने जियो मार्ट के साथ मिलकर ये नया फीचर लाया है. वॉट्सऐप का कहना है कि इस नए फीचर के आने से यूजर्स की प्राइवेसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

पेमेंट ऑप्शन मिलेगा

जो लोग एप के ज़रिए शॉपिंग करेंगे उन्हें ऑनलाइन पेमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा. यानी एप में हर तरह की शॉपिंग की सर्विस देने की कोशिश की गई है. अब देखना होगा कि यह सर्विस भारत में आने के बाद कितनी कामयाब हो पाएगी.