WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया Do not Disturb Missed Calls फीचर लेकर आया है. जिसके जरिए आपको Do not Disturb मोड के दौरान मिस हुईं वॉट्सऐप कॉल की जानकारी मिलेगी. फिलहाल इस फीचर को केवल बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है. WABetainfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एक ऐसा फीचर रोल आउट कर रही है, जो यूजर्स को Do not Disturb मोड के दौरान आई वॉट्सऐप मिस कॉल के बारे में बताएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे अपडेट करें ये फीचर अगर WhatsApp कॉल Do not Disturb सेटिंग के दौरान मिस हुईं हैं, उनके साथ एक लेबल Silenced by do not disturb लगा दिखेगा. यह फीचर एक्टिवेट करने के बाद  किसी मित्र या परिवार के सदस्य को आपको कुछ सेकंड के लिए वॉट्सऐप पर कॉल करने के लिए कहें. मिस्ड कॉल के बाद, यदि आप 'साइलेंस बाय डू नॉट डिस्टर्ब' लेबल देखते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि यह सुविधा आपके फोन पर एक्टिवेट हो गई है. इसके बाद आप बाद में डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग्स में जाकर इस लेबल में मिस्ड कॉल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बीटा के लेटेस्ट वर्जन पर मिलेगी सुविधा Google Play Store पर उपलब्ध WhatsApp बीटा के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने वाले बीटा यूजर्स ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. कंपनी भविष्य में सभी यूजर्स के लिए इसे रोल आउट करेगी. इस फीचर की मदद से आप आसानी से पता लगा पाएंगे कि आपके फोन में डू नॉट डिस्टर्ब मोड इनेबल होने पर कितनी वॉट्सऐप कॉल छूट या मिस हो गई हैं. वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर वॉट्सऐप ने हाल ही में एक नया कम्युनिटी फीचर को रोलआउट किया है. वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर के जरिए पोल किया जा सकेगा और वन टैप वीडियो कॉलिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग में किसी ग्रुप में एक साथ 32 लोग शामिल हो सकेंगे. इस फीचर में आप सभी ग्रुप को एक कम्युनिटी के अंदर रख सकेंगे. कम्युनिटी के अंदर अधिकतम 20 ग्रुप तक को एक साथ एक ही कम्युनिटी में शामिल किया जा सकता है.