WhatsApp New Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp आज के समय में लोगों की जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन गया है. आप कहीं भी बैठे हों, वॉट्सऐप के जरिए अपनों से बहुत आसानी से कनेक्‍ट हो सकते हैं. अपने करीबियों और परिचितों के साथ चैट कर सकते हैं, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं और फोटोज और वीडियोज शेयर कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं, तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. अब Whatsapp पर आपको फोटो से जुडुा Most Awaited Feature देखने को मिल सकता है. इसके बाद वॉट्सऐप यूजर अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ ऑरिजिनल क्‍वालिटी के फोटोज को शेयर कर पाएंगे. 

दरअसल अभी तक आप वॉट्सऐप के जरिए फोटो शेयर तो कर लेते हैं, लेकिन फोटो ऑरिजिनल क्‍वालिटी में शेयर नहीं होती है. इसकी क्‍वालिटी गिर जाती है. लेकिन WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी जल्‍द ही इस समस्‍या का समाधान करने वाली है और यूजर्स को ऑरिजिनल क्‍वालिटी के साथ फोटो शेयर करने का ऑप्‍शन देने वाली है. 

WaBetaInfo ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फीचर से जुड़ा पोस्‍ट शेयर किया है. इसमें फोटो क्‍वालिटी के लिए ड्रॉइंग टूल हेडर में सेटिंग का एक नया आइकन है, जिसमें वॉट्सऐप यूजर्स को ऑरिजिनल क्‍वालिटी के साथ फोटो शेयर करने का ऑप्‍शन मिलेगा. फिलहाल वॉट्सऐप के इस फीचर पर काम चल रहा है. WaBetaInfo ने इसे beta for Android 2.23.2.11 अपडेट में देखा है. उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्‍टेबल वर्जन को रोलआउट कर सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें