how to hide and Lock WhatsApp chats: WhatsApp ने 15 मई को यूजर्स के लिए Chat Lock फीचर को रोलआउट कर दिया है. अभी तक यूजर्स के पास केवल वॉट्सऐप को ही लॉक करने का ऑप्शन होता था, लेकिन नए फीचर की मदद से अब वो अपनी पर्सनल चैट्स को भी लॉक कर सकते हैं. यानि कि अब आप चाहें किसी से भी बात करें, कोई उस चैट को आपकी परमीशन के बिना नहीं खोल पाएगा. आइए जानते हैं नया फीचर कैसे करेगा काम. 

क्या है WhatsApp Chat Lock फीचर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नया फीचर यूजर्स को अपनी चैट को पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉक करने और इसे दूसरों से हाइड रखने की परमीशन देता है. इस नए फीचर का उद्देश्य ये है कि यूजर्स को ऐप के अंदर अपनी प्राइवेसी और सेफ्टी पर ज्यादा कंट्रोल मिले. वॉट्सऐप का कहना है कि चैट लॉक यूजर्स को उनकी सबसे प्राइवेट चैट को एक अलग फोल्डर में ट्रांसफर करेगा, जिसका यूज केवल उनके डिवाइस पासवर्ड या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण जैसे फिंगरप्रिंट के माघ्यम से किया जा सकेगा.

कैसे ऑन करें WhatsApp Chat Lock

  • WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के लिए अपडेट या फिर डाउनलोड करें.
  • इसके बाद वॉट्सऐप ओपन करें और उस चैट पर जाएं, जिसे लॉक करना चाहते हैं.
  • फिर उस कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पिक्चर या ग्रुप पर क्लिक करें, जिसे लॉक करना है.
  • इसके बाद Disappearing फीचर के नीचे Chat Lock फीचर दिखेगा.
  • चैट लॉक पर क्लिक करके इसे इनेबल करें.
  • इसके बाद ये चैट फिंगरप्रिंट स्कैनर, पैटर्न या पिन से लॉक हो जाएगा.
  • इसके बाद लॉक की गई चैट हाइड हो जाएगी.

लॉक चैट का कैसे करें इस्तेमाल

  • चैट लॉक होने के बाद टाइमलाइन में नहीं दिखेगी.
  • इसके इस्तेमाल के लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगाय
  • इसके बाद स्टेटस बार के ठीक नीच Locked Chats का ऑप्शन दिखेगा.
  • जिस पर टैप करने पर पासवर्ड दर्ज करना होगा. इसके बाद लॉक चैट ओपन हो जाएंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें