WhatsApp Keep Message: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. हाल ही में कंपनी ने Kept Message फीचर जारी किया था. लेकिन अब कंपनी Keep Message फीचर लेकर आई है. इसके तहत मैसेज कुछ निर्धारित समय तक ही पढ़ने के लिए उपलब्ध होता है. समयसीमा खत्म होने के बाद मैसेज अपने आप चैट से डिसअपीयर यानी गायब हो जाते हैं. डिसअपीयर फीचर टॉगल ऑन रहने की वजह से कई बार कई जरूरी मैसेज भी चैट से गायब हो जाते हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि अब से डिसअपीयर मैसेज को भी आप सेव करके रख सकते हैं. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ‘Keep Messages’ फीचर पेश किया है. आइए जानते हैं नया फीचर कैसे करेगा काम. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Wabetainfo ने इस नए फीचर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. बता दें, WhatsApp ने iOS और Android बीटा दोनों ही यूजर्स के लिए यह नया फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर के तहत यूजर्स को Disappearing व्हाट्सऐप मैसेज के तहत एक नया सेक्शन मिलेगा. इस सेक्शन में यूजर्स मैसेज को ‘keep messages’ के तहत सेव करके रख सकते हैं. रिपोर्ट में इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि Disappearing मैसेज टॉगल ऑन होने के बाद भी यूजर्स मैसेज को सेव करके रख सकते हैं. इसके लिए उन्हें चैट मैसेज पर keep का ऑप्शन दिया गया है. यह Kepp का ऑप्शन यूजर्स को रिप्लाई, फॉरवर्ड, कॉपी, इंफो, डिलीट व More ऑप्शन के साथ दिखेगा. अगर आप किसी मैसेज को keep करेंगे, तो वो मैसेज आपकी चैट से गायब नहीं होगा.

WhatsApp Call कर सकेंगे शेड्यूल

WhatsApp आए दिन नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है. हाल ही में लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि जल्द ही वॉट्सऐप पर ग्रुप कॉल को भी मैसेज की तरह शेड्यूल करा जा सकेगा. लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी एक शेड्यूल ग्रुप कॉल नाम के नए फीचर पर काम कर रही है. इसकी मदद से आप कॉल को पहले से ही शेड्यूल कर पाएंगे. इसके लिए कॉल आइकन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद Call Group और Schedule Call का ऑप्शन मिलेगा.

ऐसे काम करेगा फीचर

ऐसा करते ही आपके सामने एक कैलेंडर ओपन होगा. यहां आपको दिन सिलेक्ट करना होगा, जिस दिन के लिए आप कॉल सिलेक्ट करना चाहते हैं. इसके बाद नीचे आ रहे Create ऑप्शन पर क्लिक करें. ध्यान रखें कि यह फीचर वीडियो और वॉइस कॉल दोनों के लिए होगी. इसकी मदद से मीटिंग और कॉल पहले से ही शेड्यूल कर सकेंगे. ध्यान रखें कि फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए डेवलपमेंट फेज में है. इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा.