WhatsApp Caption feature: WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव करता रहता है. कंपनी ने हाल ही में यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ें हैं. इनमें Message Yourself और Poll जैसे फीचर्स शामिल हैं. अब कंपनी ने कैप्शन फीचर रोलआउट कर दिया है. फिलहाल ये iOS यूजर के लिए रोलआउट हुआ है, जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स भेजने से पहले उसमें कैप्शन जोड़ पाएंगे. नया फीचर जल्द ही एंड्रॉयड यूजर को भी मिलेगा. आइए जानते कैसे काम करेगा नया फीचर.

इन यूजर्स को मिला Caption फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने iOS 22.23.77 अपडेट रिलीज किया है, जिसकी मदद से यूजर्स फोटो, वीडियो, GIFs और डॉक्यूमेंट्स को भेजते वक्त कैप्शन जोड़ सकेंगे. इसके अलावा सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए प्लेटफॉर्म पर आए बग को भी ठीक किया गया है. बता दें, इस फीटर को फिलहाल कुछ ही यूजर्स के लिए रोलआउट कराया गया है. लेकिन जल्द ही उसे स्टेबल यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

WABetainfo की तरफ से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर को इमेज फॉरवर्ड करते समय नीचे लिखे कैप्शन को जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा. अगर यूजर वॉट्सऐप पर कैप्शन के साथ इमेज या डॉक्यूमेंट को सेंड नहीं करना चाहते हैं, तो वो क्रॉस बटन पर प्रेस करके कैप्शन को रिमूव कर सकते हैं. 

इन फीचर्स पर काम कर रहा है WhatsApp

फिलहाल यूजर्स को केवल मोबाइल और वेब वॉट्सऐप पर ही कॉन्टैक्ट शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. लेकिन अब ये सुविधा विंडोज यूजर्स को भी मिलने जा रही है. क्योंकि कंपनी कॉन्टैक्ट कार्ड फीचर को विंडोज ऐप में जोड़ने की तैयारी कर रही है. इस फीचर की वॉट्सऐप टेस्टिंग कर रहा है. ऐसे में जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर के लिए रोलआउट किया जाएगा. 

इन फीचर्स को किया गया रोलआउट

वॉट्सऐप ने हाल ही में Message Yourself फीचर स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया था. इसकी मदद से यूजर्स अपने आपको टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भेज सकेंगे. इससे पहले कंपनी ने अपना पोल फीचर (Poll Feature) रोलआउट किया था, जिसका इस्तेमाल सिंगल और ग्रुप चैट में किया जा सकता है. यूजर्स को Poll में जोड़ने के लिए 12 ऑप्शंस मिलते हैं.