Twitter update: Elon Musk इन दिनों ट्विटर को खरीदनों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. आखिरकार उन्होंने ट्विटर को खरीद ही लिया. उन्होंने शनिवार को कहा कि ट्विटर यूजर्स को जल्द ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर बेहतर वर्जन मिलेगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ट्विट का कौन-सा वर्जन बेहतर है इसे सेलेक्ट करने का आपको ऑप्शन मिलेगा, जिस तरह आप मूवी को रेटिंग्स देते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Musk ने आगे कहा, 'ट्वीट को अपने आप रेटिंग देना दूसरे के फीडबैक से ज्यादा बेहतर होगा.' वर्ल्ड के सबसे अमीर इंसान ने कहा कि ट्विटर पर अब कॉमेडी को भी लीगल किया गया है.'

अब अपना होगा कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल

मस्क ने आगे कहा कि ट्विटर पर अब अपना कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल होगा, ताकि यूजर्स प्लेटफॉर्म पर जरूरी मॉडरेशन निर्णय ले सकें. काउंसिल को बुलाने से पहले कोई भी मेजर कंटेंट निर्णय और अकाउंट बहाली नहीं होगा. 

मस्क ने कहा कि ट्विटर पर मौजूद कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की मदद से लोग अपने विचार रख सकेंगे. बता दें, हमने अभी तक ट्विटर कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया है. 

दरअसल मस्क ट्विटर को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जहां हर कोई अपने खुले विचार रख सके. इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भी वापसी होगी. 

इसके अलावा, US सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमिशन (SEC) के मुताबिक, मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को प्राइवेट लिया है. कंपनी का स्टॉक 8 नवंबर को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से हटा दिया जाएगा. ट्विटर डीलिस्टिंग उसी दिन होगी जिस दिन अमेरिकी मध्यावधि चुनाव होंगे. 

इसके बाद मस्क का ट्विटर पर भी कड़ा नियंत्रण होगा. जैसे ही मौजूदा मेंबर्स को हटाया जाएगा, ठीक उसी बाद ट्विटर एक नया बोर्ड तैयार करेगा. फिलहाल मस्क की ट्विटर के सीईओ के रूप में पदभार संभालने की संभावना है.