WhatsApp New Chat Transfer Feature: WhatsApp आए दिन यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए अपडेट्स जारी करता रहता है. वॉट्सऐप पर सबसे ज्यादा मददगार फीचर है Chat Transfer. इस फीचर की मदद से एक स्मार्टफोन से दूसरे डिवाइस में स्विच करने पर चैट ट्रांसफर हो जाती है. ये फीचर काफी समय से उपलब्ध है. कंपनी ने इसमें एक बड़ा बदलाव किया है और चैट ट्रांसफर के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए नया QR-code बेस्ड लोकल डेटा ट्रांसफर फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर की मदद से आप अपने पुराने फोन की चैट हिस्ट्री आसानी से नए फोन में QR-Code के जरिए ट्रांसफर कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस. 

अब QR-Code से होगी Chat Histroy Transfer

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अब Chat Transfer के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. यह है WhatsApp का नया QR-code फीचर. इस फीचर की हेल्प से यूजर्स एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से Chat History और Data Transfer कर सकेंगे. अगर आप पुराने फोन से नए फोन में स्विच कर रहे हैं, तो यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है. आइए जानते हैं इस नए QR-code बेस्ड लोकल Data Transfer फीचर से जुड़ी सभी डीटेल्स.

Meta CEO ने दी नए फीचर का जानकारी

Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने चैनल के जरिए Whatsapp के इस नए फीचर लॉन्च की जानकारी दी. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने Chat Transfer के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए नया QR-code बेस्ड लोकल Data Transfer फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर की मदद से आप अपने पुराने फोन की चैट हिस्ट्री आसानी से नए फोन में ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके लिए आपको बस पुराने फोन का QR कोड नए फोन में स्कैन करना होगा.

हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि आप जिस भी स्मार्टफोन में चैट ट्रांसफर कर रहे हों, सुनिश्चित करें कि उस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम पुराने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के समान होना चाहिए. तभी आप उस फोन से दूसरे फोन में चैट को ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके अलावा, चैट ट्रांसफर करने के लिए दोनों ही डिवाइस एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड होने चाहिए.

QR-code फीचर के जरिए कैसे ट्रांसफर होगी चैट?

पहला स्टेप- सबसे पहले आपको अपने पुराने स्मार्टफोन में Whatsapp ओपन करना होगा.

दूसरा स्टेप- अब सेटिंग्स में जाकर चैट्स पर क्लिक करें.

तीसरा स्टेप- चैट्स में आपको नया चैट ट्रांसफर ऑप्शन दिखेगा.

चौथा स्टेप- इस ऑप्शन पर जाकर आपको QR कोड दिखाई देगा.

पांचवा स्टेप- अब यह क्यूआर कोड नए फोन में स्कैन करके चैट आसानी से ट्रांसफर कर लें.

कंपनी का कहना है कि यह तरीका बिल्कुल सिक्योर है और चैट ट्रांसफर करने के लिए आपको किसी प्रकार के थर्ड-पार्टी सॉल्यूशन पर निर्भर नहीं रहना पड़ता.

WhatsApp से HD-Quality में भेज पाएंगे वीडियो

WhatsApp अब यूजर्स को हाई-क्वालिटी मीडिया शेयर करने की सुविधा दे रहा है. अभी कुछ दिनों पहले कंपनी ने हाई-क्वालिटी फोटो शेयर करने की सुविधा जारी की थी. अब ऐप वीडियो के लिए यह फीचर रोल आउट कर रहा है. फिलहाल, इसे केवल बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें