WhatsApp Ban 74 Lakh Accounts: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर इस्तेमाल इन दिनों फर्जी मैसेज और कॉल्स के लिए ज्यादा हो रहा है. कुछ लोग प्राइवेसी का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी को देखते हुए वॉट्सऐप ने एक बड़ा फैसला लिया. वॉट्सऐप ने अप्रैल के महीने में 74 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि नए आईटी नियम 2021 के तहत ये कार्रवाई की गई है. वॉट्सऐप ने अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया है कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच, 74,52,500 खाते बैन किए गए हैं, और इनमें से 2,469,700 खाते सक्रिय रूप से प्रतिबंधित किए गए है.

इतनी शिकायतें हो चुकी हैं दर्ज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देशभर में लगभग 500 मिलियन (50 करोड़) यूजर्स के साथ, सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को अप्रैल महीने में एक रिकॉर्ड 4,377 शिकायतें मिली हैं, और 234 मामलों पर कार्रवाई की गई है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया है कि इस यूजर के लिए सुरक्षा रिपोर्ट में प्राप्त हुई यूजर कंप्लेंट का विवरण और वॉट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई के साथ-साथ, वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए निवारक कार्रवाइयों को भी शामिल करता है.

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच शिकायत अपील समिति से प्राप्त आदेश 2 थे जिस पर कार्रवाई हुई. लाखों भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में शिकायत अपील समिति (जीएसी) की शुरूआत की थी, जो कंटेंट और अन्य मुद्दों के बारे में चिंताओं पर ध्यान देगी.

बिग टेक कंपनियों पर अंकुश लगाने को लेकर डिजिटल कानूनों को मजबूत करने के लिए नवगठित पैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फैसलों के खिलाफ यूजर्स की अपील पर गौर करेगा.

प्राइवेसी का हो रहा था उल्लंघन 

बता दें, वॉट्सऐप पर बीते महीने इंटरनेशनल नंबरों (WhatsApp International number call) से काफी लोगों को कॉल आ रही थी. इससे जुड़ी कई लोगों ने ट्विटर, फेसबुक पर शिकायत भी दर्ज की. लेकिन सरकार ने इस पर सख्त एक्शन लिया और संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया. इस पोर्टल की भी मदद से अब लोग फर्जी कॉल्स-मैसेज से जुड़ी शिकायत कर सकेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें