Instagram Users Alert: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप की तरह इंस्टाग्राम भी अपने यूजर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस देखने के लिए अलग-अलग फीचर्स लेकर आता रहता है. अपने यूजर्स बेस को बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम हाल ही में अपनी ऐप में अलग-अलग बदलाव कर रहा है. एक तरफ इंस्टाग्राम बढ़िया फीचर्स लॉन्च कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आने वाले समय में कुछ फीचर्स को खत्म करने वाला है. इनमें से एक फीचर है 'लाइव शॉपिंग ब्रॉडकास्टिंग'. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने हाल ही में इस फैसले का ऐलान किया है कि वो 'लाइव शॉपिंग ब्रॉडकास्टिंग' को 16 मार्च को बंद कर देगा. यानी कि 16 मार्च के बाद से इंस्टाग्राम पर 'लाइव शॉपिंग ब्रॉडकास्टिंग' फीचर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. 

कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी कि 16 मार्च के बाद से 'लाइव शॉपिंग ब्रॉडकास्टिंग' फीचर को बंद कर दिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि ये फैसला इसलिए लिया गया ताकि ऐसे फीचर्स और प्रोडक्ट्स पर फोकस किया जा सके, जो इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए वैल्यूएबल हो.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 WhatsApp लाया मजेदार फीचर! अब खुदबखुद गायब हो जाने वाली चैट भी हो सकेगी सेव- जानिए कैसे

यूजर्स पर क्या पड़ेगा असर?

इस फीचर के बंद होने के बाद यूजर्स अपने इंस्टाग्राम लाइव ब्रॉडकास्ट पर प्रोडक्ट्स को टैग नहीं कर पाएंगे. हालांकि यूजर्स अपनी शॉप प्लैटफॉर्म पर रन कर पाएंगे. इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि 16 मार्च के बाद से यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 

दूसरे लाइव ब्रॉडकास्ट फीचर्स रहेंगे बरकरार

इंस्टाग्राम ने अपने पेज पर ये बताया है कि 'लाइव शॉपिंग ब्रॉडकास्टिंग' के अलावा दूसरे ब्रॉडकास्ट फीचर्स को बंद नहीं किया गया है. इंस्टाग्राम पर यूजर्स लाइव ब्रॉडकास्टिंग फीचर जारी रहेगा. इसके अलावा लाइव ब्रॉडकास्ट पर गेस्ट को बुलाना और सवाल-जवाब करने जैसे फीचर्स जारी रहेंगे.