Instagram Gift Feature: फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए एक दमदार फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से वीडियो क्रिएटर्स (Video Creators) पैसा कमा सकते हैं. वीडियो बनाने के साथ-साथ कमाई का भी मौका मिलेगा. इंस्टा ने इसके साथ कई एडिटिंग फीचर भी पेश किए हैं. कंपनी का मानना है कि नया फीचर्स यूजर्स और क्रिएटर्स दोनों के ही बड़े काम का होने वाला है. इस फीचर का नाम Gift फीचर है, जानिए कैसे करेगा काम. 

क्या है गिफ्ट (Gift) फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम के मुताबिक, गिफ्ट फीचर के आने से अब व्यूअर्स स्टार खरीदकर अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को गिफ्ट के रूप में दे सकेंगे. इसके बाद कंपनी क्रिएटर्स को मंथली बेसिस पर रेवेन्यू देगी. यह रेवेन्यू 0.1 डॉलर प्रति स्टार के तौर पर दिया जाएगा. 

कैसे काम करेगा GIFT फीचर

यूजर्स के पास हर क्रिएटर को Gifts भेजने का ऑप्शन नहीं होगा. क्योंकि सभी क्रिएटर्स के साथ रील में गिफ्ट को एनेबल करने का ऑप्शन नहीं है. 

  • क्रिएटर को गिफ्ट भेजने के लिए सबसे पहले क्रिएटर की Reels में जाएं
  • वहां Tag Gift के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • टॉप राइट पर स्टार बैलेंस का ऑप्शन नजर आएगा, वहां Tap करें
  • अब उन स्टार्स को सेलेक्ट करें जिन्हें आप बैलेंस में ऐड करना चाहते हैं
  • स्क्रीन पर दी गई सभी इंट्रक्शंस को फॉलो करें
  • अब गिफ्ट को सेलेक्ट करें और भेज दें
  • अब आपकी ऑन-स्क्रीन पर नोटिफिकेशन दिखाई दे जाएगा कि क्रिएटर के पास गिफ्ट पहुंच चुका है. 

रिलीज हुए तीन एडिटिंग टूल

इंस्टाग्राम ने गिफ्ट के अलावा रील के लिए Split, Speed और Replace टूल को भी लॉन्च किया है. सबसे पहले Split फीचर की बात करें, तो यूजर वीडियो क्लिप को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटने की सुविधा मिलेगी. स्पीड टूल के जरिए यूजर वीडियो की स्पीड को कस्टामाइज कर सकेंगे. वहीं, रिप्लेस फीचर यूजर्स को एक क्लिप से दूसरे क्लिप में स्वेप करने की सुविधा देता है.

कमेंट में पोस्ट कर सकेंगे GIFs

बता दें, अब तक इंस्टाग्राम की किसी भी पोस्ट में केवल शब्दों के जरिए कमेंट कर सकते थे. लेकिन जल्द ही यूजर्स कमेंट में GIFs के जरिए भी रिप्लाई कर सकते हैं. इस फीचर का नाम  ‘Post GIFs in Comments’ है. इस फीचर को Instagram हेड Adam Mosseri ने मंगलवार को Mark Zuckerberg के साथ Meta चैनल चैट के दौरान पेश किया है. 

कंपनी ने लॉन्च के दौरान बताया कि इस फीचर की काफी डिमांड थी. यही वजह है कि अब पोस्ट जीआईएफ इन कमेंट (Post GIFs in Comments) फीचर को सभी के लिए रोलआउट कर दिया गया है.

बायो में मल्टीपल लिंक्स भी कर सकेंगे शेयर

इससे पहले कंपनी ने Multiple Links in Bio फीचर को पेश किया था. इस अपडेट के बाद यूजर अब अपनी बायो में 5 लिंक को ऐड कर सकते हैं. यह फीचर सबसे ज्यादा कारोबार चलाने वाले यूजर और इंफ्लुएंसर्स के बहुत काम आएगा.