Good News for YouTube Shorts creators: यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर है. अब तक आप यूट्यूब पर कॉपीराइट म्यूजिक (Copyright music) का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे. लेकिन अब यूट्यूब ने अनाउंस कर एक नई और आरामदायक सुविधा जारी कर दी है. यूट्यूब के मुताबिक, अब शॉर्ट-टर्म वीडियो क्रिएटर (Short Term video Creator) अपने शॉर्ट्स में 1 मिनट तक के कॉपीराइट म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकेंगे. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि अब शॉर्ट फॉर्म क्रिएटर्स 30 से 60 सैकेंड के लाइसेंस्ड म्यूजिक का इस्तेमाल कर पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे. 

15 सैकैंड्स के म्यूजिक का कर पाएंगे इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि कुछ म्यूजिक्स का इस्तेमाल आप 15 सैकेंड के लिए ही कर पाएंगे, क्योंकि लाइसेंसिंग के आधार पर ये तय होगा की कौन-सा म्यूजिक किस सेगमेंट के लिए इस्तेमाल होगा. कंपनी के ऑडियो पिकर ऐप की मदद से क्रिएटर्स के पास मौका होगा कि वो समय के हिसाब से किस सॉन्ग को इस्तेमाल कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शॉर्ट क्रिएटर पर लगा था आरोप

बता दें, बीते कुछ समय से यूजर्स की तरफ से बनाई गई वीडियोज काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, DMCA की तरफ से जारी नोटिस की वजह से स्ट्रीमर्स को सभी प्लेफॉर्म पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.  

कंपनी की बड़ी योजना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर एग्जांपल के तौर पर देखें, तो क्रिएटर्स ने अपनी वीडियोज में कुछ सैकेंड्स के कॉपीराइट ऑडियो का इस्तेमाल किया है. यूट्यूब की सॉन्ग लिमिट को बूस्ट करने के पीछे की वजह Tiktok Creators को शॉर्ट्स में स्विच करना है. 

क्रिएटर्स को मिलेगा 45% ऐड रेवेन्यू

सितंबर के महीने में, कंपनी ने एक एड-रेवन्यू शेयरिंग प्रोग्राम अनाउंस किया था, जिसमें क्वालिफाइड क्रिएटर्स को 45% तक का ऐड रेवेन्यू मिलेगा, चाहे वो म्यूजिक यूज करें या न करें.