Android Phone: गूगल अपने यूजर्स की सिक्योरिटी का खास ख्याल रखता है. हाल ही में कंपनी ने प्ले स्टोर से 16 ऐप्स को डिलीट किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये ऐप्स बैटरी जल्दी ड्रेन कर रही थीं और यूजर्स के डिवाइस के नेटवर्क के ज्यादा यूज कर रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिक्योरिटी फर्म ने इस ऐप्स को डिटेक्ट किया था. ये ऐप्स ऐड फ्रॉड चला रही थी, जिसकी मदद से ऐप ओपन करते ही Web Pages ओपन कर देती थीं. ऐप्स को 20 मिलियन यूजर्स इंस्टॉल कर चुके हैं. हालांकि अब इन ऐप्स को हटा दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ऐप्स की पहचान McAfee ने की थी, जिस पर गूगल ने तुरंत एक्शन लिया. गूगल ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया. ये यूटिलिटी ऐप्स के रूप में प्ले स्टोर पर शामिल थीं और ये यूजर्स को QR Codes सर्च करने का ऑप्शन देती थीं. डिवाइस की फ्लैश को टॉर्च, Measurement कनवर्टर जैसी ऐप्स थीं, जो यूजर्स के डिवाइस का गलत इस्तेमाल कर रही थीं. सिक्योरिटी फर्म की चेतावनी के बाद इन्हें गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है. McAfee ने पाया कि एक बार ओपन होने के बाद ये ऐप्स Code Download कर लेती हैं.

इन ऐप्स को किया रिमूव

BusanBus

Joycode

Currency Converter

High-Speed Camera

Smart Task Manager

Flashlight+

K-Dictionary

Quick Note

EzDica

Instagram Profile Downloader

Ez Notes 

बिना यूजर्स को जानकारी दिए बिना ये ऐप्स सीधा वेब पेज ओपन कर देती थी. साथ ही बिना क्लिक किए सीधा ऐड भी खुल जाते थे. इसकी वजह से यूजर्स ऐड्स पर ज्यादा से ज्यादा समय ऐड्स खर्च कर रहे थे. ये एक प्रकार का ऐड फ्रॉड ही है. इसी कारण गूगल ने इस ऐप्स पर तुरंत एक्शन लिया और इन्हें हमेशा के लिए प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.