Apple Car Crash Detection Tool: टेक कंपनी Apple एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो कार एक्सीडेंट का पता लगाकर खुद से इमरजेंसी नंबर डायल कर आपकी जान बचा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल कथित तौर पर iPhone और Apple वॉच में इस फीचर पर काम कर रही है, जो यह पता लगाएगी कि क्या आपकी कार का एक्सीडेंट हुआ है और ऐसा होने की स्थिति में खुद से 911 (इमरजेंसी नंबर) डायल कर सकती है. Apple अगले साल तक इस योजना को शुरू करने पर काम कर रही है.

पिक्सल फोन में है ये फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि Google के पिक्सल फोन पर गूगल के पर्सनल सेफ्टी एप में पहले से ही कार एक्सीडेंट का पता लगाकर मदद के लिए इमरजेंसी नंबर डायल करने की सुविधा मौजूद है. यह बिल्कुल वैसी ही सर्विस जैसी किसी आधुनिक कनेक्टेड कार में होती है. जैसे GM की OnStar, Subaru की Starlink और Fiat क्रिसलर की Uconnect में मौजूद है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सड़क दुर्घटना में आएगा काम

रिपोर्ट के मुताबिक आज सड़कों पर इस तरह के कनेक्टेड कारों की संख्या ज्यादा नहीं है. ऐसे में iPhone के इस क्रैश डिटेक्शन सर्विस का फायदा काफी सारे ड्राइवरों को मिलेगा, जब तक उनके पास एक Apple iPhone है.

Apple ने बताया कि कारों में स्मार्टफोन के असुरक्षित उपयोग ने CarPlay और Android Auto जैसे इंटीग्रेटेड सिस्टम के लिए रास्ता बन गया है, जो कि 2020 में लगभग 80 फीसदी नए व्हीकल्स में दिखाई दे रहा है.

कार की सेंटिग्स से जुड़ेगा फोन

CarPlay के साथ iPhone में एक नया क्रैश डिटेक्शन फीचर बनाने से Apple के "आयरनहार्ट" प्रोजेक्ट को बल मिल रहा है, जिसमें वह होमकिट स्मार्ट स्पीकर और लाइटिंग जैसे फोन को कार के सेटिंग्स से जोड़ने में कामयाब होगा.

हालांकि Apple की कार एक्सीडेंट का पता लगाने की सर्विस ने हमेशा पहले की तरह काम नहीं किया है. कंपनी ने iOS और watchOS यूजर्स पर डेटा और एनालिटिक्स एकत्र करने के लिए काफी सालों का समय लिया है. 

अब यह देखा जाना बाकि है कि एप्पल का यह नया फीचर कार एक्सीडेंट का पता लगाने में कितना काम आता है.