Apple Watch Series 7 Indian price reveal: Apple ने अपने हाल ही में हुए 14 सितंबर के इवेंट में iPhone 13 के अलावा Apple Watch Series 7 भी पेश की थी. कंपनी ने काफी समय इंतजार कराने के बाद इस वॉच के इंडियन प्राइज रिवील कर दिए हैं. ग्लोबली इसे 399 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन अब इसकी भारतीय कीमत भी सामने आ गई है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 

Apple Watch Series 7 की भीरतीय कीमत और Sale

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple ने अपने कस्टमर्स को जानकारी देते हुए बताया कि Apple Watch Series 7 की देश में शुक्रवार, 8 अक्टूबर को 5pm (IST) बजे से सेल शुरू हो जाएगी. आपके नजदीकि स्टोर्स में अगले शुक्रवार, यानी 15 अक्टूबर से मिलना शुरू होगी. (Apple Watch Series 7 India price, availability) भारत में Apple Watch Series 7 की शुरुआती कीमत 41,900 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही आप Apple Watch SE को 29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर और Apple Watch Series 3 को 20,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Apple Watch Series 7 के साइज की बात करें, तो वो 41mm और 45mm है. इसे कंपनी ने 5 कलर में पेश किया है, जिनमें midnight, starlight, green, blue और (PRODUCT) Red ऑप्शन शामिल हैं. इसके साथ ही यूजर्स के पास कई सारे बैंड कलर और स्टाइल का ऑप्शन भी होगा.

Apple Watch Series 7 के फीचर्स

Apple Watch Series 7 IP6X डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है. कंपनी के अनुसार, यह 18 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकती है. यह पुराने वॉच सीरीज के मुकाबले 30% तेजी से चार्ज होती है. यह स्मार्टवॉच एप्पल के watchOS 8 पर चलती है और QuickPath के साथ एक फुल कीबोर्ड सपोर्ट के साथ आती है. इसमें ECG और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

नए वॉच Face के साथ पेश की गई है. वर्कआउट करने के दौरान इसका फॉल डिटेक्शन फीचर भी यूजर्स के काफी काम आ सकता है. एप्पल का दावा है कि Apple Watch Series 7 कंपनी की अब तक की सबसे टिकाऊ Apple वॉच साबित होगी.