Apple Unleashed Event Today: Apple Event (Unleashed इवेंट) आज यानी 18 अक्टूबर की रात शुरू होगा. ये कंपनी का साल में दूसरा इवेंट है, जिसमें कई सारे प्रोडक्ट इस इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे. इस इवेंट में कस्टमर्स के लिए नए मैकबुक प्रो मॉडल को पेश किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी AirPods 3 को भी लॉन्च कर सकती है. इस इवेंट को कंपनी लाइव इवेंट के जरिए ऑर्गेनाइज कर रही है, जिसे आप Apple की ऑफिशियल साइट और यूट्यूब पेज पर Live देख सकते हैं. आइए जानते हैं एप्पल अपने अक्टूबर के इस इवेंट में क्या कुछ नया पेश करने वाले हैं और आप इस इवेंट का हिस्सा कैसे बन सकते हैं. 

कितने बजे होगा इवेंट और कहां देख सकते हैं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple Unleashed Event देश में रात 10.30 बजे शुरू होगा. 18 अक्टूबर को होने वाला ये इवेंट कंपनी के बाकि बड़े-बड़े इवेंट्स की तरह Apple Park कैंपस में होगा और वहां से Live Stream किया जाएगा. इसे कंपनी अपनी ऑफिशियल साइट के अलावा YouTube पर स्ट्रीम करेगी. एप्पल यूजर्स इस इवेंट को Apple, Mac, iPad में सफारी ब्राउजर पर देख सकते हैं. यह इवेंट Apple TV पर भी स्ट्रीम होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Apple Event में क्या होगा खास?

कंपनी इस इवेंट में कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इस इवेंट का सबसे अहम और इम्पॉर्टेंस प्रोडक्ट होने वाला है MacBook Pro मॉडल. पिछले साल कंपनी ने MacBook Pro को इन-हाउस चिप M1 के साथ लॉन्च किया था. लेकिन उम्मीद है कि इस साल हमें इसका M1X चिप मॉडल देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसके दो वेरिएंट 14-inch और 16-inch को लॉन्च कर सकती है. इसमें आईफोन 12 सीरीज की तरह फ्लैट साइड्स देखने को मिलेंगी. कंपनी इसमें टच बार हटा सकती है. 

AirPod 3

दरअसल कस्टमर्स आईफोन 13 सीरीज (iPhone 13 Series) के साथ-साथ एयरपॉड्स 3 (Airpods 3) के लॉन्च होने की भी संभावना रख रहे थे. लेकिन कस्टमर्स TWS के लॉन्च होने की उम्मीद आज के इवेंट में कर रहे हैं. इसमें हमें एयरपॉड प्रो जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है.

नया Mac Mini

कंपनी इस इवेंट में नया मैक मिनी लॉन्च कर सकती है, जो M1 Mac Mini के सक्सेसर के रूप में आएगा. इसके साथ ही कंपनी MacOS Monterey को भी रोलआउट कर सकती है. इस ओएस को कंपनी iOS 15, iPadOS 15 और watchOS 8 के साथ इंट्रोड्यूश किया था. अन्य सभी ओएस रोलआउट हो गए हैं, लेकिन Monterey ओएस अभी भी बीटा फेज में ही है.