Apple 2019 के MacBook Pro के लिए एक नए डिजायन पर काम कर रही है. द वर्ज की एक रिपोर्ट ने एनालिस्‍ट मिंग-ची कुओ के रिसर्च नोट के हवाले से यह बात कही गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, 2019 के मैकबुक प्रो में 16 और 16.5 इंच के होंगे। और नए मॉनीटर्स  6K डिस्‍प्‍ले से लैस होंगे. आपको बता दें कि 2012 में Apple ने 17 इंच वाले लैपटॉप का प्रोडक्‍शन बंद कर दिया था. रिपोर्ट की मानें तो तकरीबन 7 साल बाद कंपनी इतने बड़े डिस्‍प्‍ले के साथ अपना नया लैपटॉप लॉन्‍च करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2019 के मैकबुक प्रो का एक 13 इंच मॉडल भी हो सकता है जिसमें 32जीबी रैम संभव है. अभी तक सिर्फ 15 इंच के मैकबुक प्रो में ही 32जीबी रैम का विकल्‍प है.

कुओ ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि मैक प्रो भी इस साल लॉन्‍च किया जा सकता है. इसके अलावा यह रिपोर्ट पहली विश्‍वसनीय रिपोर्ट के तौर पर सामने आई है जिसमें कहा गया है कि Apple एक्‍सटर्नल मॉनीटर के बाजार में वापसी करने जा रही है.

Apple का आखिरी मॉनीटर थंडरबोल्‍ट डिस्‍प्‍ले से लैस था जिसे 2016 में बंद कर दिया गया. इस रिपोर्ट से नए एयरपॉड्स और लंबे समय से इंतजार किए जा रहे एयरपावर चार्जिंग मैट के अफवाहों को भी हवा मिल रही है.