Stolen Device Protection Feature: Apple यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, कंपनी ने iOS 17.3 और iPadOS 17.3 अपडेट आउट कर दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो iOS 17.3 अपडेट बेहद खास है. इस अपडेट में स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन (Stolen Device Protection) दिया गया है. यानी iPhone की सिक्योरिटी एक लेवल अप हो गई है. ये फीचर क्या है और यूजर्स को इससे क्या बेनिफिट मिलेगा, हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.

क्या है Stolen Device Protection फीचर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone यूजर को फोन चोरी होने का डर बना रहता है. अगर iPhone चोरी हो जाता है तो ये जेब पर करारा अटैक है. हालांकि, स्टोलेन डिवाइस फीचर आने से ये iPhone यूजर्स के लिए बड़ी राहत की बात है. दरअसल, स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर ऑन होने पर फेसआईडी, पासवर्ड या टच आईडी के बिना iPhone में सेव पासवर्ड भी नहीं देखे जा सकते हैं.

साथ ही, अगर फोन चोरी हो जाता है और इसे चोर नई लोकेशन पर एक्सेस करने की कोशिश करता है तो डिवाइस को खोलने के लिए फेसआईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. यानी नई जगह पर फोन को खोला नहीं जा सकेगा.

मामला यहीं खत्म नहीं होता, अगर नई लोकेशन पर iPhone को एक घंटे के भीतर ऑन नहीं किया जाता तो उसके बाद फोन चलाने के लिए बायोमैट्रिक डीटेल भी डालनी होगी. यानी अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो भी आप डाटा चोरी की टेंशन से दूर रह सकते हैं क्योंकि चोर आपके डाटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा.

iPhone में ऐसे ऑन करें Stolen Device Protection

  • STEP 1: iPhone की सेटिंग ओपन करें.
  • STEP 2: Tap Face ID & Passcode पर क्लिक करें.
  • STEP 3: अपने डिवाइस का पासकोड भरें.
  • STEP 4: यहां दिए गए Stolen Device Protection फीचर को ऑन करें.