Apple iPhone 14 Plus Price Drop: एप्पल के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब महंगे iPhone को यूजर्स सस्ते में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इसे 79,999 में लिस्ट किया गया है. इसका ओरिजनल प्राइस 89,900 रुपए है. लेकिन अगर आप इसे स्पेशल लॉन्च प्राइस ऑफर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदेंगे, तो और भी सस्ता मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे आप इसे आधी कीमत में खरीद सकते हैं. 

आधी कीमत में खरीदें Apple iPhone 14 Plus 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो यूजर लंबी बैटरी लाइफ, लंबी स्क्रीन और गुड कैमरा वाला आईफोन खरीदना चाहता है, उनके लिए iPhone 14 Plus एक परफेक्ट स्मार्टफोन है.  इस स्मार्टफोन की कीमत 89,990 रुपए हैं, लेकिन आप इसे 43,098 रुपए में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

फ्लिपकार्ट दे रहा है 11% छूट

iPhone 14 Plus को खरीदने के लिए कई ऑफर्स मिल रहे हैं. इसमें बैंक ऑफर से लेकर एक्सचेंज बेनिफिट्स शामिल है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट iPhone 14 Plus पर 11% छूट दे रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 79,999 रुपए हो जाती है. इसके अलावा अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट इस पर 23,000 तक का डिस्काउंट दे रहा है. ये ऑफर इसके 128GB RAM वाले वेरिएंट पर मिल रहा है. 

कितनी घट गई कीमत-क्या है ऑफर

23,000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर लगने के बाद 79,999 रुपए वाले फोन की कीमत घटकर 56,999 रुपए रह जाती है. इसके बाद अगर आपके पास  HDFC Bank का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है, तो 4,000 तक की छूट मिलेगी, जिसके बाद कीमत 52,999 रुपए हो जाती है. (Cheapest iPhone) वहीं iPhone 14 Plus को वेबसाइट ₹9901 रुपए के स्पेशल प्राइस पर खरीदने का मौका दे रही है, जिसके बाद कीमत 43,098 रुपए हो जाती है. 

एक्सचेंज ऑफर की ये है शर्तें

ध्यान रहें, iPhone 14 Plus आपको तभी एक्सचेंज ऑफर पर मिलेगा, जब आपके फोन की कंडीशन ठीक हो या फिर ये ऑफर्स आपके एरिया में मिल रहे हो.ऐसे में ऑफर चेक करने से पहले आपको वेबसाइट पर पूछे गए PIN Code को डालना होगा. 

Apple iPhone 14 Plus फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

iPhone 14 Plus स्मार्टफोन 6.7-inch की XDR display के साथ आता है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही कैमरा 12 मेगापिक्सल के साथ आते हैं. (Apple iPhone 14 Plus Features) सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें मिलता है 12 मेगापिक्सल कैमरा. साथ ही ये A15 Bionic Chipset के साथ आता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें