कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से ज्यादातर लोग घर से काम करने (Work From Home) की कोशिश कर रहे है. इसी वजह से बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. इसीलिए स्टूडेंटस को भी ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. इसी बीच अमेज़न इंडिया (Amazon India) ने स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए विशेष रूप से अपने प्लेटफॉर्म पर एक स्कूल फ्रॉम होम (School From Home) स्टोर लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेज़ॅन पर होम स्टोर से स्टडीज़ से जुड़ा सामान जैसे स्टेशनरी, लैपटॉप, टैबलेट, हेडसेट और स्पीकर, प्रिंटर आदि खरीद सकेंगे. जिससे घर पर ही माता-पिता, टीचर्स और स्टूडेंटस को अपने जरूरत का सामान आसानी से मिल सकेगा.

कंपनी के मुताबिक, हाल ही के सर्च ट्रेंड्स में वर्क और स्कूल फ्रॉम होम के प्रोडक्ट्स के सर्च में काफी तेजी देखी गई है. स्टेशनरी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गैजेट्स की भी डिमांड बढ़ी है. आंकड़ो के हिसाब से हेडफोंस और ईयरफोंस के सर्च में 1.7 गुना ग्रोथ हुई है, वहीं लैपटॉप और टैबलेट्स के लिए सर्च में 2 गुना से अधिक बढ़ोत्तरी देखी गई. स्‍टेशनरी के लिए सर्च लगभग 1.2 गुना ग्रोथ हुई है, स्‍टडी टैबल के लिए भी सर्च 2.5 गुना बढ़ी है.

इस स्टोर पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए डील्स और ऑफर्स भी दिए गए है. साथ ही कंपनी ने कुछ स्पेशल प्रोडक्टस को हाईलाइट किया है जिसका इस्तेमाल घर पर पढ़ाई करने के लिए किया जा सकता है. 

ऐसे प्रोडक्टस की लिस्ट में शामिल हैं:

सोनी WI-C200 वायरलेस इन-ईयर हेडफ़ोन, HP DeskJet 2138 ऑल-इन-वन इंक एडवांटेज कलर प्रिंटर, Logitech MK215 वायरलेस कीबोर्ड और माउस कॉम्बो, एवाकिन नॉन-मैग्नेटिक डबल-साइडेड व्हाइट बोर्ड और चॉक बोर्ड, व्रेन एंड मार्टिन हाई स्कूल अंग्रेजी Grammar and Composition, क्लासमैट प्रीमियम 6 सबजेक्ट सर्पिल नोटबुक, कैमल कैमलिन कोकुयो स्टूडेंट वाटर कलर ट्यूब.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अमेज़ॅन क्लारूम/ स्टडीरूम में शामिल हैं: Invisible bed folding wall mounted ऑफिस एंड स्टडी डेस्क, डेकअप म्यूवो बुकशेल्फ़, कैलास मेटल मेश डेस्क ऑर्गनाइज़र, विप्रो गार्नेट 6W एलईडी टेबल लैंप.