Amazon Prime Membership: अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए बुरी खबर है. अमेजन भारत में अपने प्राइम प्रोग्राम की सालाना मेंबरशिप की कीमत 50 फीसदी बढ़ाकर 1499 रुपये करने के लिए तैयार है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन ने कहा कि प्राइम मेंबरशिप जो यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो की सर्विस का लाभ देता है और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाखों वस्तुओं पर सिंगल डे डिलीवरी की सुविधा प्रदान करता है, की महीने और तीन महीने की सदस्यता शुल्क को भी बढ़ाने जा रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या हैं नई दरें

अमेजन के प्राइम मेंबरशिप के लिए अब भारतीय यूजर्स को सालाना 999 रुपये के बजाए अब 1,499 रुपये, तीन महीने के लिए 329 रुपये के बजाए 459 रुपये और प्रत्येक महीने 129 रुपये के बजाए 179 रुपये देने होंगे.

अमेजन ने बताया कि भारत में प्राइम मेंबरशिप की कीमत बहुत जल्द ही बदल जाएगी. कंपनी बाद में कीमत में बदलाव की सटीक तारीख की घोषणा करेगी.

अमेजन ने कहा,"भारत में 5 साल पहले लॉन्च होने के बाद से ही अमेजन ने प्राइम मेंबर्स की संख्या में वृद्धि जारी रखा. प्राइम प्रत्येत दिन अपने यूजर्स के जीवन को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए शॉपिंग, सेविंग और मनोरंजन के बेनिफिट देने के लिए एक अद्वितीय कॉम्बिनेशन ऑफर करता है. हम कस्टमर्स के लिए प्राइम को और अधिक मूल्यवान बनाने के लिए निवेश जारी रखेंगे."

10 भाषाओं में मिलता है कंटेंट

अमेजन ने कहा कि प्राइम पर यूजर्स को लाखों वस्तुओं पर वन-डे डिलिवरी उपलब्ध है, जबकि प्राइम वीडियो पर यूजर्स को 10 भाषाओं में फिल्मों, टीवी शो और अमेजन ओरिजिनल्स तक एक्सेस प्रदान करता है.

इसके अलावा अमेजन प्राइम यूजर्स को अमेजन म्यूजिक के साथ 70 मिलियन गानों के साथ एड फ्री एक्सेस, प्राइम रीडिंग और काफी सारे नए लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स तक अर्ली एक्सेस मिलता है.

देश में बढ़े हैं OTT प्लेटफॉर्म के यूजर्स

पिछले कुछ वर्षों में कंटेट की खपत कई गुना बढ़ी है. खासकर कोरोना महामारी के बाद इसमें और वृद्धि हुई है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी + हॉटस्टार और जी5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म में यूजर्स की संख्या में अच्छा इजाफा हुआ है.