अमेजन (Amazon) ने बुधवार को घोषणा की कि भारत में पहली बार ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें यूजर देश में अपने डिजिटल सहायक एलेक्सा (Alexa) से बात करके अमेजन पे (Amazon Pay) के जरिए अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे. Alexa में दी गई नई सुविधा के जरिए यूजर अपने बिजली, पानी, पोस्ट-पेड मोबाइल, कुकिंग गैस, ब्रॉडबैंड, डीटीएच और भी अन्य बिलों के भुगतान कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन  इको, फायर टीवी स्टीक और एलेक्सा से जुड़े अन्य डिवाइसों के यूजर सिर्फ कमांड देकर ही बिल का भुगतान कर सकेंगे. जैसे 'एलेक्सा, मेरे फोन का बिल भर दो' या फिर 'एलेक्सा मेरा बिजली का बिल भर दो.'

एलेक्सा एक्सपीरियंसेज एंड डिवाइसेज के कंट्री मैनेजर पुनेश कुमार ने अपने बयान में कहा, "हम यह सुविधा भारत में पहली बार साझा करने को लेकर उत्साहित हैं. भारत में एलेक्सा के यूजर ऐसे पहले उपभोक्ता हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से पहले यह सुविधा मिली है."

एलेक्सा बिल का भुगतान ग्राहकों के पंजीकृत अमेजॉन अकाउंट से करेगी. हालांकि भुगतान प्रक्रिया शुरू करने से पहले ग्राहक की अनुमति ली जाएगी. भुगतान को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ग्राहक वॉयस पिन भी डाल सकते हैं.

कंपनी ने बताया कि भुगतान के लिए आगे बढ़ने से पहले एलेक्सा, अमेजॉन शॉपिंग एप पर बिल का विवरण दर्ज कराने के लिए एक लिंक भी भेजेगी.