Amazon Deal to Win: E-Commerce प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) ने अपनी 3 से 10 अक्टूबर तक सेल लाइव कर दी है. कंपनी Electronic Items, Smartphones के अलावा कई सारे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की बौछार कर रहा है. #AmazonGreatIndianFestival ऐसे में आपके पास भी अपने पसंदीदा स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका है. अमेजन ने हाल ही अपने कस्टमर्स के लिए ट्वीट कर Amazon Deal to Win करके एक डील रखी है. इस डील में आप हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन को डिस्काउंट और Gift Hampers के साथ खरीद सकेत हैं.

स्पिन कर मिलेगा गिफ्ट जीतने का मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें Amazon ने 4 अक्टूबर को एक ट्वीट के जरिए छोटी सी वीडियो पोस्ट की और कैप्शन लिखा. कैप्शन में अमेजन ने लिखा कि, 'Samsung Galaxy M32 अब सही दामों में आ गया है. दामों का अंदाजा लगाने के लिए वीडियो में एक Spin दिया गया है, जिसमें #SamsungGalaxyM32 स्मार्टफोन के 3 दाम लिखे गए हैं. अब आपको अपने मुताबिक प्राइस गेस करेक Screenshot लेना होगा और उसे कमेंट्स में शेयर करना होगा. ऐसा करने पर Amazon आपको 1000 ₹ का Gift Card जीतने का मौका दे रही है.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

10% की छूट के साथ मिल रहा है ये स्मार्टफोन

अमेजन अपने इस लाइव सेल में HDFC बैंक यूजर्स को Debit और Credit कार्ड पर 10 पर्सेंट तक की छूट दे रहा है. ऐसे में आपके पास Samsung Galaxy M32 को खरीदने का मौका सिर्फ आज-आज तक है. आइए जानते हैं क्या है इस स्मार्टफोन में खास और कैसे कितने कम हुए इसके दाम. 

Samsung Galaxy M32 स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन ब्लैक कलर के साथ पेश किया गया है, जिसके 6GB RAM, 128GB स्टोरेज पर कंपनी ने ऑफर पेश किया है. इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें, तो वो इसमें 64MP तक मिलेगा. बैटरी के तौर पर इसमें 6000mAh उपलब्ध कराई गई है, जो Mediatek Helio G80 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके बेस वेरिएंट की असल कीमत 18,999 रुपए थी, जिसे आप ऑफर के साथ 14,999 रुपय में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 6.4-inch का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. साथ ही ये यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित One UI 3.1 पर काम करता है.