Amazon Prime day sale: इस बार चुनिंदा देशों में ही सस्ती शॉपिंग का मौका, 21 जून से डिस्काउंट, ऑफर्स की भरमार
Amazon Prime Day Coming Soon: ई-कॉमर्स साइट Amazon ने अपने कुछ चुमिंदा देशों में अपने यूजर्स के लिए खास प्राइम डे (Prime Day) की शुरूआत करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इसकी तारीख 21-22 जून तक रखी है. इसका उद्देश्य खास तौर पर महामारी के बीच छोटे बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए जिन्हें अपना सामान बैचने में स्पोर्ट मिलेगा.
Amazon Prime Day Coming Soon: ई-कॉमर्स साइट Amazon ने अपने कुछ चुमिंदा देशों में अपने यूजर्स के लिए खास प्राइम डे (Prime Day) की शुरूआत करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इसकी तारीख 21-22 जून तक रखी है. इसका उद्देश्य खास तौर पर महामारी के बीच छोटे बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए जिन्हें अपना सामान बैचने में स्पोर्ट मिलेगा.
कंपनी के मुताबिक, इस दो दिन के प्राइम डे में प्राइम (Amazon Prime Members) मेंबर्स को फैशन, इलेक्ट्रोनिक्स, खिलौने, घर का सामान, ऑटोमोटिव और दूसरे चीजों सहित हर कैटेगरी में लगभग 20 लाख से ज्यादा ऑफर्स की पेशकश की जाएगी.
प्राइम डे यूएस, यूके, यूएई, तुर्की, स्पेन, सिंगापुर, सऊदी अरब, पुर्तगाल, नीदरलैंड, मैक्सिको, लक्जमबर्ग, जापान, इटली, जर्मनी, फ्रांस, चीन, ब्राजील, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और ऑस्ट्रेलिया में सदस्यों के लिए खुला है. कंपनी ने कहा सेलेर इस प्राइम डे पर एक मिलियन से ज्यादा ऑफर्स की पेशकश करेंगे और दो हफ्ते के लिए शॉपिंग इवेंट तक, अमेजॉन प्राइम डे (Amazon Prime Day) पर इस्तेमाल करने के लिए 10 डॉलर क्रेडिट की पेशकश करेगा, जो अमेजन स्टोर में चुनिंदा यूएस छोटे बिज़नेस प्रोडक्ट्स और ब्रांडों पर 10 डॉलर खर्च करते हैं.
ग्राहक 7-20 जून तक क्रेडिट अर्जित कर सकते हैं. थर्ड पार्टी सेलर अमेजन (Amazon) पर लगभग 60 % बिक्री का रिप्रजेंटेशन करते हैं. अमेजॉन के स्टोर में सेलर को फलने-फूलने में मदद करने के लिए 2020 में, अमेजन ने अपने लॉजिस्टिक्स नेटवर्क, टूल्स, सेवाओं, कार्यक्रमों और टीमों में 18 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया,
कंपनी ने कहा, इस प्राइम डे, हम छोटे बिज़नेस के साथ अपनी साझेदारी का जश्न मनाना चाहते हैं और उन्हें ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने और अमेजन के साथ और भी ज्यादा बढ़ने के लिए सशक्त बनाना चाहते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें