COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gmail Latest Update: जीमेल (Gmail) यूजर्स के बढ़ी खबर, गूगल (Google) जल्द ही अपका जीमेल अकाउंट (Gmail Account) बंद कर सकता है. हालांकि, आपको ये बात सुनकर काफी अचम्भा हो रहा होगा. दरअसल, कंपनी अपने यूजर्स के अकाउंट के लिए नई पॉलिसी लागू करने की तैयारी कर रही है, जिसके मुताबिक अगर आप दो साल से जीमेल (Gmail), ड्राइव (Google Drive) या फोटो (Google Photo) को लेकर इनएक्टिव हैं, तो कंपनी अपने उन प्रोडक्ट्स में से आपके कंटेन्ट को हटा सकती है, जिनमें आप इनएक्टिव हैं.

When Will It Become Effective?

हमारी सहयोगी टीम Zee News की खबर के अनुसार, कंपनी इन पॉलिसी को अगले साल 1 जून से लागू करेगी. कंपनी के अनुसार, नई पॉलिसी उन यूजर्स के अकाउंट्स के लिए हैं जो या तो इनएक्टिव  (Inactive) हैं या जिनकी जीमेल, ड्राइव (गूगल डॉक्स, शीट्स, स्लाइड, ड्रॉइंग, फॉर्म और जैमबोर्ड फाइलों सहित) पर स्टोरेज केपेसिटी (Storage Capacity) की सीमा पार कर रहे हैं.

Why Will Google Delete?

कंपनी ने कहा, 'अगर आपका अकाउंट 2 साल से अपनी स्टोरेज लिमीट (storage limit) से ज्यादा है, तो गूगल आपके कंटेन्ट को जीमेल (Gmail), ड्राइव (Drive) और फोटो पर से हटा सकता है.' साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह कंटेन्ट हटाने का प्रयास करने से पहले यूजर्स को कई बार इसकी सूचना देगी. ऐसे में अपने अकाउंट को एक्टिव रखने का सबसे सरल तरीका यह है कि जब भी साइन इन करें या इंटरनेट पर काम करें तो समय-समय पर अपने जीमेल, ड्राइव या फोटो पर जाएं. इसके अलावा इनेक्टिव अकाउंट मैनेजर भी आपके विशेष कंटेन्ट को मैनेज करने में मदद कर सकता है

When You Should You Upgrade?

कंपनी ने आगे कहा, 'यदि आपको अपने निशुल्क 15 जीबी स्टोरेज से ज्यादा की जरूरत है, तो आप गूगल वन (Google One) के साथ एक बड़े स्टोरेज प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं.'