दुनियाभर में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए टेलिकॉम कंपनी Airtel ने एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fiber) ने मंगलवार यानी 6 जुलाई को अपने ग्राहकों के लिए एक नई साइबर सुरक्षा सर्विस 'सिक्योर इंटरनेट' (Secure Internet) लॉन्च की है. दरअसल सीईआरटी-इन के आंकड़ों को देखा जाए, तो साल 2020 में Cyber fraud की संख्या में 300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले 12 महीने में करीब 59 पर्सेंट इंडियन युथ साइबर क्राइम (Cyber Crime) का शिकार हुए हैं. इन सब बातों का ख्याल रखते हुए एयरटेल ने अपनी Secure Internet सर्विस लॉन्च की है. यह सर्विस बच्चों की ऑनलाइन क्लास को सेफ रखेगी, साथ ही किसी तरह का डाटा लीक ना हो, उसमें मदद करेगी. 

फॉर्ड मामलो पर रहेगी निगरानी

इस सर्विस में स्टूडेंट्स की Online Classes और E-Learning पर खासा ध्यान रखा जाएगा. इसमें इंटरनेट पर प्रभावी कंटेंट की फ़िल्टरिंग की जाएगी, जिससे हैकिंग की घटना से बचा जा सकेगा. इसके अलावा Airtel Xstream Fiber की Secure Internet सर्विस रियल टाइम में मैलवेयर की निगरानी करता है. Malware की निगरानी का मतलब जो वेबसाइट बच्चों के इस्तेमाल के लिए सिक्योर नहीं हैं, Airtel ऐसी वेबसाइट और ऐप्स को ब्लॉक करेगी. यह सर्विस WiFi के जरिये एयरटेल Airtel Xstream Fiber से जुड़े सभी डिवाइसेस को सेफ रखेगी. 

Secure Internet सर्विस पर इतना लगेगा चार्ज 

इस सर्विस का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है. इसके लिए कस्टमर्स को हर महीने 99 रुपए देकर Secure Internet सर्विस शुरू करानी होगी. यह सब्सक्रिप्शन 30 दिन के फ्री ट्रायल के साथ मिलेगा. ग्राहक Airtel की इस सर्विस को Airtel Thanks App के जरिए आसानी से एक्टिवेट / डीएक्टिवेट कर सकते हैं. Secure Internet के माध्यम से ग्राहकों को अलग-अलग जरूरतों के लिए रिमोट वर्किंग से लेकर ऑनलाइन क्लास तक कई सुरक्षा मुहैये होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें