Airtel ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए सिक्योरिटी के माध्यम से में Secure Internet नाम का एक नया सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. यूजर्स बेफिक्र होकर इंटरनेट का इस्तेमाल करें, इसलिए कंपनी ये सब्सक्रिप्शन लेकर आई है. अब Airtel ने इसकी पहली सर्विस शुरू कर दी है, जिसकी शुरुआत 99 रुपए ये हो रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से बीते साल से कई लोगों को Cyber Fraud का सामना करना पड़ा है. इसी को देखते हुए कंपनी साइबर सुरक्षा (Cyber Security) के मामलों पर रोक लगाने के लिए नई सर्विस की शुरुआत कर रही है कंपनी का कहना है कि ये नया सब्सक्रिप्शन मैलवेयर और फर्जी वेबसाइटों को ट्रैक और ब्लॉक करने आपकी ऑनलाइन मदद करेगा.

कितने का है Airtel का नया Secure Internet सब्सक्रिप्शन?

Airtel ने बताया कि इस नई सर्विस के जरिए Airtel Xstream Fiber से कनेक्टेड डिवाइसेस के लिए रियल टाइम में ज्यादा हार्म करने वाली वेबसाइटों और ऐप्स को ब्लॉक करने में मददगार साबित होगी. इस Secure Internet सब्सक्रिप्शन की शुरुआती कीमत 99 रुपये है.

30 दिनों के लिए फ्री होगी सर्विस

Airtel लोगों को इस सर्विस का टेस्टिंग के रूप में इस्तेमाल करने का भी मौका दे रही है. कंपनी पहले 30 दिनों यानी पूरे एक महीने इस सर्विस को फ्री में ऑफर कर रही है. Bharti Airtel के Chief Marketing Officer Shashwat Sharma ने कहा कि. 'Secure Internet उनके ग्राहकों के लिए इंटरनेट को सेफ बनाने के लिए एक्टिव करने में काफी आसान है.'

Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबित, ग्राहकों को इस सर्विस के साथ कई सिक्योरिटी मोड्स मिलेंगे. इसमें Child Safe और Study Mode भी हैं, जो वेबसाइट्स को ब्लॉक करने में मदद करेंगे. इसके अलावा सर्विस अनचाहे और एडल्ट कंटेंट वाली ऐप्स को भी ब्लॉक कर देती है.

ऐसे होगी ये सर्विस Activate?

  • Airtel की Secure Internet सर्विस के नए सब्सक्रिप्शन को कैसे इस्तेमाल करना है. आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे. उससे पहले जान लीजिए की आपके पास Airtel Thanks App होना जरूरी है.
  • सबसे पहले अपने फोन में Airtel Thanks App डाउनलोड करें.
  • Airtel Thanks App को ओपन करने के बाद इसके होम पेज पर जाएं.
  • राइट साइट में सबसे नीचे Explore सेक्शन दिया गया है, उस पर क्लिक करें.
  • फिर वहां Internet Security सिलेक्ट कर लें.

बता दें इस ऐप की मदद से आप सिर्फ इस सर्विस को एक्टिवेट ही नहीं डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं. इस सुविधा को Airtel Xstream Fiber के सभी यूजर्स इस्तेमाल कर सकते है. इसका फायदा उठाने के लिए आपको हर महीने 99 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें ग्राहकों को 30 दिन के फ्री ट्रायल का फायदा उठाने का मौका मिल रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें