Airtel Xstream Bundle Plan: बाजार में हिस्सेदारी को बनाए रखने के लिए टेलिकॉम कंपनियों ने ब्रॉडबैंड प्लेटफॉर्म को एक नया बैटलग्राउंड बना दिया है. Airtel ने रविवार को नए एयरटेल एक्स्ट्रीम बंडल प्लान्स को लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 सितंबर से ले सकेंगे ये प्लान

जियो फाइबर योजनाओं में अनलिमिटेड इंटरनेट की घोषणा के बाद ही एयरटेल ने अपने फाइबर योजनाओं में विभिन्न मुफ्त फ्रीबीज देने की घोषणा की है. बता दें Airtel Xstream बंडल ग्राहकों के लिए 7 सितंबर, 2020 से उपलब्ध है.

मिल रही है इतनी स्पीड

एयरटेल के 499 रुपए वाले बंडल पैक में 40Mbps इंटरनेट स्पीड, 799 रुपए वाले प्लान में 100Mbps स्पीड, 999 रुपए वाले प्लान में 200Mbps स्पीड, 1,499 रुपए वाले प्लान में 300Mbps स्पीड और 3,999 रुपए वाले प्लान में 1Gbps स्पीड ऑफर की जा रही है. इन सभी प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और एयरटेल एक्स्ट्रीम 4के टीवी बॉक्स ऑफर किया जा रहा है.

मिलेंगी ये सुविधाएं

सभी एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान में अब एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स शामिल है जिसकी कीमत 3999 रुपए है जो किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी बनाता है. इसमें ग्राहकों को सभी LIVE टीवी चैनलो भी मिलेंगे. Airtel Xstream बंडल में डिज़्नी+हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, ZEE5 को निशुल्क एयरटेल बॉक्स के साथ दिया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कंपनी के डायरेक्टर ने दी जानकारी

Bharti Airtel के डायरेक्टर सुनील तलदार के मुताबिक, ग्राहक एजुकेशन, काम या एंटरटेनमेंट के लिए अधिक समय ऑनलाइन खर्च कर रहे हैं और एंटरटेनमेंट वह जगह है जहां हम एक रोमांचक अवसर देखते हैं. Airtel Xstream भारत का प्रमुख मनोरंजन प्लेटफॉर्म है जो अनलिमिटेड हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के साथ मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन है.