प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज एक अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया. महज 499 रुपये मंथली चार्ज के साथ शुरू होने वाले इस प्लान के तहत कंपनी वीडियो एंटरटेनमेंट ऐप और हाई डेफिनिशन सेट-टॉप (STB) का सबस्क्रिप्शन भी देगी. कंपनी रिफंड अमाउंट जमा करने के साथ ये सुविधाएं देगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरटेल ने संशोधित प्लान में हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल लिमिट को 23 गुना बढ़ाकर 3,500 गीगाबाइट कर दिया है. एक सप्ताह पहले एयरटेल की कॉम्पिटीटर कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान को संशोधित करते हुए इसमें अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल ने बयान में कहा कि नए और अपडेटेड प्लान को 7 सितंबर को कंपनी के ऑपरेशन वाले और नए कुल 125 शहरों में शुरू किया जाएगा. नए शहरों में कंपनी धीरे-धीरे अपनी पहुंच बढ़ाएगी. कंपनी ने कहा कि नए प्लान के तहत 499 रुपये का शुरुआती प्लान होगा. इसमें 40 मेगाबाइट प्रति सेकंड की स्पीड मिलेगी. इसके अलावा संशोधित 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के प्लान के प्लान में 3,500 जीबी तक का डेटा दिया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि सभी एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्लान में अब 3,999 रुपये का एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स उपलब्ध होगा, जिससे कोई भी टीवी स्मार्ट टीवी बन सकेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कुछ दिनों पहले ही मोबाइल टैरिफ को लेकर एयरटेल ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आने वाले समय मोबाइल टैरिफ महंगे हो सकते हैं. एक कार्यक्रम में कंपनी के प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने कहा था कि महज 160 रुपये प्रति महीने पर 16 जीबी इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने इतनी सस्ती दर को टेलीकॉम जगत के लिए एक त्रासदी बताया. उनका कहना था कि कम कीमत पर इंटरनेट उपलब्ध कराना टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए लंबे समय तक सही नहीं है.