Airtel 5G Service: भारत की प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) एक महीने के भीतर देश में 5G सर्विस शुरू कर सकती है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि टेलीकॉम ऑपरेटर दिसबंर तक देश के सभी प्रमुख महानगरों में 5G सर्विस को लॉन्च कर देगी. कंपनी के सीईओ ने बताया कि एयरटेल की योजना 2023 के अंत तक देश के सभी शहरी क्षेत्रों को कवर करने की है. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के सीईओ गोपाल वित्तल (Gopal Vittal) ने ग्राहकों को दिए अपने संदेश में कहा कि एयरटेल 5G सर्विस के आ जाने से नेटवर्क में 20 से 30 गुना तेजी आ जाएगी. 

एक महीने के अंदर आ जाएगी 5G सर्विस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में 5G सर्विस को शुरू करने को लेकर वित्तल ने कहा कि हम एक महीने के भीतर अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की उम्मीद करते हैं. दिसंबर तक हम सभी प्रमुख महानगरों मे कवरेज को शुरू कर देंगे. जिसके बाद पूरे देश में तेजी से एयरटेल की 5G सर्विस का विस्तार किया जाएगा. हम 2023 के अंत तक पूरे शहरी भारत के लिए 5G सर्विस को लॉन्च करने की उम्मीद करते हैं. 

30 गुना तक बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड

वित्तल ने बताया कि Airtel 5G अभी के 4G नेटवर्क की तुलना में काफी तेज स्पीड देगा. अनुमान के मुताबिक वर्तमान की स्पीड के मुकाबले 5G में 20 से 30 गुना तेज स्पीड मिलेगी. इसके जरिए आप आसानी से किसी एप्लिकेशन को बूट कर सकते हैं या किसी हैवी फाइल को चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हैं. 

यहां चेक करें अपने शहर का स्टेटस

उन्होंने कहा कि कस्टमर्स अपने एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) में जाकर आसानी से अपने शहर में 5G सर्विस की उपलब्धता के बारे में जानकारी ले सकते हैं. 

भारती एयरटेल के सीईओ ने बताया कि कस्टमर्स के लिए एयरटेल का सिम पहले से ही 5G एक्टिवेटेड है और ग्राहकों को 5G सर्विस का फायदा लेने के लिए बस एक 5G रेडी मोबाइल फोन खरीदने की आवश्यकता होगी. 

विट्टल ने कहा, "अपने फोन पर 5जी सक्षम करने के लिए, सेटिंग टैब पर जाएं और कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क पर जाएं. आपको 4जी या LTE के अलावा 5जी चुनने का विकल्प दिखाया जाएगा. उस मोड का चयन करें और आप 5G सर्विस के लिए तैयार हैं."