आपके आधार डेटा की चोरी न हो जाए, इसलिए UIDAI ने लॉक/अनलॉक सुविधा को शुरू किया है. इसकी मदद से आप अपने आधार की जानकारी को ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार कार्ड आज आपकी पहचान का जरूरी हिस्सा हो गया है. आधार (Aadhaar) कार्ड का इस्तेमाल तमाम जगहों पर किया जाता है. यह इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि किसी भी सरकारी योजा का लाभ उठाने के लिए आधार की जरूरत होती है. इसके अलावा पैन कार्ड को भी आधार से लिंक करना जरूरी कर दिया गया है.

ऐसे में आधार डेटा को सुरक्षित रखना भी आपकी खुद की और सरकार की जिम्मेदारी है. आपके डेटा की चोरी न हो जाए इसलिए UIDAI ने लॉक/अनलॉक सुविधा शुरू की है. इसकी मदद से आप अपने आधार की जानकारी को ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे.

आधार की जानकारी को दो तरह से लॉक किया जा सकता है. अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आधार लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा अपने मोबाइल फोन से 1947 पर मैसेज कर भी आधार को डेटा सुरक्षित किया जा सकता है.

ऐसे करें ऑनलाइन लॉक

- पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं.

- यहां बाएं टॉप पर माय आधार का ऑप्शन दिखेगा.

- माय आधार पर कर्सर रखने पर आपके सामने कई ऑप्शन खुलेंगे.

- आधार सर्विस वाले ऑप्शन के आखिरी (अंतर से दूसरा) में आधार लॉक/अनलॉक का ऑप्शन दिखेगा.

- अब इस ऑप्शन को खोलना है.

लॉक करने के लिए UID नंबर, फुल नेम, पिनकोड डालना होगा. मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे सबमिट करते ही आधार लॉक हो जाएगा. अनलॉक करने के लिए वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड डालने की जरूरत होगी. ओटीपी डालने के बाद यह अनलॉक हो जाएगा.