Aadhaar Card TAPCOP: मौजूदा समय में आधार कार्ड हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. ये हमारे सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, जिसके बिना आपके कई काम अधूर रह सकते हैं अब चाहे वह कितना भी जरूरी और कितना भी महत्वपूर्ण ही क्यों न हो? अब जब आधार हमारे लिए इतना जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है तो इसके गलत इस्तेमाल का जोखिम भी बढ़ जाता है. कई बार कुछ गलत प्रवृत्ति के लोग आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसी तमाम खबरें देखने और सुनने को मिलती हैं किसी व्यक्ति ने किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से फर्जी सिम कार्ड खरीदकर अपराध को अंजाम दिया है. ऐसे में आपको मालूम होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड से कितने और कौन-से सिम कार्ड एक्टिव हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TAPCOP पोर्टल पर जाकर फर्जी सिम के खिलाफ की जा सकती है शिकायत

आधार कार्ड से जारी किए जाने वाले सिम कार्ड को लेकर भारत सरकार भी काफी गंभीर है. यही वजह है कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने इस तरह के फ्रॉड के बचने के लिए TAPCOP (Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection) पोर्टल चला रहा है. इस पोर्टल की मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने और कौन-से सिम कार्ड जारी किए गए हैं. अगर आपके आधार से कोई फर्जी सिम कार्ड जारी किया गया है तो आप पोर्टल पर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसके बाद आपके आधार कार्ड से जारी किए गए फर्जी सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा. यहां हम आपको TAPCOP पोर्टल के इस्तेमाल का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चलाए जा रहे हैं.

TAPCOP पोर्टल का कैसे करें इस्तेमाल 

1. सबसे पहले आपको TAPCOP पोर्टल पर जाना होगा. TAPCOP पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php

2. अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जहां आपको आधार से लिंक अपना मोबाइल नंबर डालना है. मोबाइल नंबर डालने के बाद Request OTP पर क्लिक करें.

3. आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आएगा, अब ओटीपी को डालकर Validate पर क्लिक करें.

4. Validate पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन वो सभी मोबाइल नंबर दिखने लगेंगे, जो आपके आधार कार्ड से जारी किए गए हैं.

5. अगर आपको कोई ऐसा नंबर दिखाई दे रहा, जिसे आपने जारी नहीं कराया है तो नंबर उस पर क्लिक करें और उसके खिलाफ रिपोर्ट कर दें.