एक ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP), एक्सिटेल तीन महीने के लिए चुनिंदा शहरों में मुफ्त इंटरनेट सर्विस दे रहा है. इस ऑफर के तहत, यूजर्स पहले छह महीनों के लिए पेमेंट कर सकते हैं और मुफ्त में अपने प्लान पर तीन महीने के लिए फ्री सर्विस पा सकते हैं. कंपनी ने इस ऑफर का नाम #FullpeHalfFree करार दिया है. इस प्रकार छह महीने के लिए पेमेंट करके, यूजर्स अनिवार्य रूप से नौ महीने के लिए इंटरनेट सर्विस प्राप्त करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन यह ऑफर देश के सभी शहरों के यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. एक्सिटेल इस समय केवल चार शहरों में यह ऑफर प्रदान कर रहा है. इन चार शहरों में दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, लखनऊ और झांसी शामिल हैं. बताते चलें कि फिलहाल Excitel कुल 13 शहरों में सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा प्रदान करती है.  यही नहीं, आपको इस प्लान में कम से कम 100mbps की स्पीड मिलेगी. बताते चलें कि कंपनी की 100mbps से 300mbps की सुपर फास्ट स्पीड मुहैया कराने के लिए मशहूर है.

ये तीनों प्लान अलग-अलग वैधता अवधि जैसे कि 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने के साथ यूजर्स को दिए जाते हैं. चुनिंदा सर्किलों में, ISP नए यूजर्स को 4 महीने और 9 महीनों के लिए 100 एमबीपीएस प्लान खरीदने का ऑप्शन भी प्रदान करता है. पुराने ग्राहक इस प्लान को इस वैधता अवधि के लिए नहीं खरीद सकते.

Excitel फिलहाल 13 शहरों में 100mbps, 200 mbps और 300mbps की स्पीड से इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही है. कंपनी की 300 mbps वाली स्कीम उन यूजर्स के लिए है जो ऑनलाइन गेम्स खेलने के दिवाने हैं. एक्सिटेल 2021 के अंत तक भारत के 50 से ज्यादा शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने की योजना बना रहा है.