5G Smartphones in India: भारत के 5G स्‍मार्टफोन मार्केट में जल्‍द ही एक नया 'प्राइस वार' छिड़ सकता है. स्‍वदेशी कंपनी लावा इंटरनेशनल (Lava International) दिवाली से पहले 20,000 से कम कीमत में अपना  5G स्मार्टफोन (5G smartphone) लॉन्‍च करने जा रही है. 5जी सेगमेंट में 20 हजार से कम कीमत में बहुत कम मॉडल है. ऐसे में प्राइस सेंसेटिव भारतीय मार्केट में लावा की यह लॉन्चिंग नया कॉम्पिटिशन बढ़ा सकती है. इस प्राइस रेंज में लावा का सीधा मुकाबला रीयलमी (Realme), शाओमी (Xiaomi) जैसी कंपनियों से होगा. रीयलमी अफोर्डेबल 5G स्‍मार्टफोन को लेकर काफी अग्रेसिव है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

लावा इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने पीटीआई को बताया कि बताया कि कंपनी अगले 2-3 सालों में मोबाइल एक्ससरीज के सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी 20 फीसदी तक करने की भी तैयारी कर रही है. रैना का कहना है कि वे स्मार्टफोन्स के मामले में करीब 200 अमेरिकी डॉलर (करीब 15 हजार रुपये) सेगमेंट पर फोकस कर रहे हैं. इसमें एक 4G है, जिस पर कंपनी जो कर रही है, उसे जारी रखेगी. हम दिवाली से पहले या दिवाली के करीब अपना 5G स्‍मार्टफोन उतार देंगे. 5G स्मार्टफोन्स पर भी काम चल रहा है. 

भारत में LAVA का है प्‍लांट

लावा इंटरनेशनल के पास दोनों प्रोडक्ट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग प्‍लांट हैं. रैना ने बताया कि वे एक्सेसरीज पोर्टफोलियो को जोड़कर इस पूरे पोर्टफोलियो को भी पूरा कर रहे हैं. मई में, कंपनी ने वायरलेस एक्सेसरीज सेगमेंट में कदम रखा था.  इसके लिए कंपनी ने ‘Lava Probuds’ को लॉन्च किया था, जिसे उसने मीडिया टेक Airoha चिपसेट का इस्तेमाल करके डेवलप किया गया है. रैना ने बताया कि वे इंडस्ट्री द्वारा पेश किए जाने वाले सबसे बेहतर चिपसेट में से एक Mediatek Airoha का इस्तेमाल करते हैं. ये बहुत ज्यादा भरोसेमंद हैं और TWS प्रोडक्ट्स में मिलने वाले सबसे बेहतर चिपसेट में से एक है.

मोबाइल एक्‍सेसरीज सेगमेंट 3-4 बड़े प्‍लेयर 

रैना ने बताया कि मोबाइल एक्ससरीज के सेगमेंट में केवल 3-4 बड़ी कंपनियां हैं. लावा भी सेगमेंट में एक बड़ा प्‍लेयर बनकर उभरेगा. फिलहाल इस बाजार में 3 से 4 एक्टिव हैं. उम्‍मीद है कि कंपनी अगले दो से तीन सालों में 15 से 20 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल कर लेगी. लावा आने वाले त्योहारी सीजन में नए स्मार्टवॉच  मॉडल उतार सकती है.

सस्‍ते 5G स्‍मार्टफोन रीयलमी एग्रेसिव

भारत के अफोर्डेबल 5जी स्‍मार्टफोन सेगमेंट में रीयलमी (Realme) का फोकस है. रीयलमी का 15 हजार से कम कीमत पर 5जी स्‍मार्टफोन बाजार में उपलब्‍ध है. इसके अलावा, शाओमी, वीवी, ओप्‍पो, सैमसंग भी 20 हजार से कम कीमत वाले सेगमेंट में 5जी स्‍मार्टफोन को लेकर एग्रेसिव हैं. 

(Input: PTI)