5G service launched in India: देश में 5G सर्विस का बेसब्री से इंतजार था. और इसका इंतजार खत्म हुआ. पूरी तैयारी के साथ आज इसे देश के 8 शहरों में रोलआउट कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में हो रहे इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 की शुरुआत करते हुए देश में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इसको लेकर दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टेलीकॉम डिजिटल इंडिया का फाउंडेशन है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘आज पीएम नरेंद्र मोदी भारत में 5G सर्विस लॉन्च कर रहे हैं. दूरसंचार के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा. टेलीकॉम गेटवे है, डिजिटल इंडिया की नींव है. यह हर व्यक्ति तक डिजिटल सेवाएं पहुंचाने का माध्यम है.’

Telecom डिजिटल इंडिया का गेट-वे है

उन्होंने कहा कि, 'टेलीकॉम डिजिटल इंडिया का गेट-वे है. देश की सामाजिक और आर्थिक उन्नती के लिए एक सुद्रण टेलीकॉम सेक्टर की आवश्यक्ता है. पीएम मोदी ने टेलीकॉम सेक्टर को स्ट्रेटेजिक सेक्टर का दर्जा दिया है. ये सभी डायमेंशंस पर पीएम ने हम सभी को मार्ग दर्शन दिया.'

सरकार का तकनीक के विस्तार पर जोर

उन्होंने आगे कहा कि, '5G सर्विसेस के कई सेक्टर में फंडामेंटल बदलाव आएगा. एजुकेशन, हैल्थ, बैंक, लॉजिस्टिक, एग्रीकल्चर ये ऐसे सेक्टर्स हैं, जहां मूलभूत परिवर्तन आएगा. डिजिटल कैपेबिलिटी को सेंटर में रखकर, उसके चारों तरफ नई सर्विसेस क्रिएट होंगी. कम्यूनिकेशन का स्वरूप बदल जाएगा.'

मुकेश अंबानी ने क्या वादा किया

अरबपति मुकेश अंबानी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अनाउंस कर कहा कि उनकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो दिसंबर 2023 तक देश भर में 5जी सेवाएं शुरू करेगी. जियो इस महीने के भीतर तेजी से 5जी सेवाएं शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. IMC 2022 इवेंट में अंबानी ने कहा कि Jio दिसंबर 2023 तक सस्ती 5G सेवाएं लॉन्च करेगा और देश के हर नुक्कड़ को कवर करेगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने जो दिखाया है, उस पर बहुत गर्व है. सीओएआई (सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और डीओटी (दूरसंचार विभाग) को मैं कह सकता हूं कि हम नेतृत्व लेने के लिए तैयार हैं और भारतीय मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन मोबाइल कांग्रेस और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बनना चाहिए.

मुकेश अंबानी ने कहा कि, '5G नेक्स्ट जेनरेशन की कनेक्टिविटी की तुलना में कहीं अधिक है. मेरे विचार से यह मूलभूत तकनीक है, जो 21वीं सदी की अन्य तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, ब्लॉकचैन और मेटावर्स की पूरी क्षमता को अनलॉक करती है.