5G smartphone sales in September 2021: देश में 5G स्‍मार्टफोन की बिक्री में इजाफा देखा जा रहा है. सितंबर 2021 तिमाही में 5G स्‍मार्टफोन का मार्केट शेयर 22 फीसदी हो गया. साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की Q3 2021 इंडिया मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिव्‍यू रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में 20 से ज्‍यादा 5G स्‍मार्टफोन कंपनियों ने लॉन्‍च किए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CMR एनॉलिस्‍ट- इंडस्‍ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप शिप्रा सिन्‍हा का कहना है कि सभी प्राइस सेगमेंट में 5जी स्‍मार्टफोन की बिक्री बढ़ी है. अफोर्डेबल कीमत और बढ़ती उपलब्‍धता से सेल्‍स को बूस्‍ट मिल रहा है. OnePlus, Oppo, realme, Samsung और vivo जैसे ब्रांड्स का 5G डिवाइसेस पर फोकस है. कंज्‍यूमर अब फ्यूचर की टेक्‍नोलॉजी को देखकर स्‍मार्टफोन खरीद रहे हैं.

सिन्‍हा का कहना है कि इन 5 ब्रांड्स ने सितंबर 2021 तिमाही के दौरान 3 अरब डॉलर से ज्‍यादा की 5जी स्‍मार्टफोन की बिक्री की. CMR की रिपोर्ट के मुताबिक, 5G स्‍मार्टफोन सेगमेंट में 18 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Vivo टॉप ब्रांड बना हुआ है. दूसरे नंबर पर सैमसंग है, जिसके पास 16 फीसदी मार्केट शेयर है.

स्‍मार्टफोन बिक्री ग्रोथ 5-8% रहने की उम्‍मीद

CMR का अनुमान है कि पूरे साल स्‍मार्टफोन की बिक्री में सालाना आधार पर 5-8 फीसदी की ग्रोथ रह सकती है. चौथी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर 2021) में स्‍मार्टफोन ब्रांड्स के सामने सप्‍लाई संबंधी दिक्‍कतें, कम्‍पोनेंट्स व लॉजिस्टिक्‍स की उंची लागत और हाई रिटेल कॉस्‍ट की चुनौतियां रह सकती हैं. जहां तक डिमांड की बात है, तो आकर्षक किफायती स्‍कीम्‍स, स्‍मार्टफोन अपग्रेडर से 5G स्‍मार्टफोन की डिमांड को सपोर्ट मिलने की संभावना है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

सितंबर तिमाही में 47% सेल्‍स ग्रोथ 

CMR का कहना है कि 2021 की तीसरी तिमाही में भारत में तिमाही आधार पर स्‍मार्टफोन की बिक्री में 47 फीसदी का इजाफा देखा गया. मजबूत कंज्‍यूमर डिमांड के चलते और लगातार सप्‍लाई से जुड़ी बाधाओं के बावजूद बिक्री बढ़ी है. सितंबर तिमाही के दौरान करीब 5 करोड़ स्‍मार्टफोन की बिक्री हुई है. इसमें Xiaomi 23 फीसदी मार्केट शेयर के टॉप पर बना हुआ है. सैमसंग का मार्केट शेयर 18 फीसदी, वीवो का 15 फीसदी, रीयलमी का 15 फीसदी और ओप्‍पो का 9 फीसदी रहा.