छह साल बाद भारत में होंगे करीब 8.8 करोड़ 5G कनेक्शन, बदल जाएगी मोबाइल की दुनिया
5G connection: रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मामले में भारत, हालांकि चीन से पीछे होगा. वहां साल 2025 तक करीब 30 प्रतिशत कनेक्शन 5जी नेटवर्क वाले होंगे. रिपोर्ट के अनुसार 2018 के अंत में मोबाइल कनेक्शन रखने वालों की संख्या 75 करोड़ के करीब थी.
भारत में अभी 5G वैसे तो शुरू नहीं हुआ है, मगर अनुमान है कि साल 2025 तक देश में 5जी कनेक्शन संख्या करीब 8.8 करोड़ होगी. वैश्विक दूरसंचार उद्योग संगठन जीएसएमए (GSM)ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही है. उसका कहना है कि इतने समय बाद भारत में अलग अलग मोबाइल ग्राहकों की संख्या 92 करोड़ होगी जिसमें 8.8 करोड़ 5G कनेक्शन होंगे.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मामले में भारत, हालांकि चीन से पीछे होगा. वहां साल 2025 तक करीब 30 प्रतिशत कनेक्शन 5जी नेटवर्क वाले होंगे. रिपोर्ट के अनुसार 2018 के अंत में मोबाइल कनेक्शन रखने वालों की संख्या 75 करोड़ के करीब थी. इसमें कहा गया है कि दुनिया के नए मोबाइल ग्राहकों में भारत की हिस्सेदारी करीब एक तिहाई होगी.
जीएसएम का कहना है कि भारत में मोबाइल बाजार इस साल की दूसरी छमाही में बढ़ेगा और साल 2025 तक इसमें हल्की बढ़ोतरी होगी, हालांकि बाजार आय साल 2016 के मुकाबले कम रहेगी. दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर-दिसंबर 2018 के दौरान दूरसंचार क्षेत्र की सकल आय एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 3.43 प्रतिशत गिर कर 58,991 करोड़ रुपये रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जीबी डेटा की औसत कीमत इस दौरान 18.5 (0.26 डॉलर) थी जबकि वैश्विक औसत मूल्य 8.53 डॉलर प्रति गीगाबाइट है.