Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से आज मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों पर निवेशकों की नजर रहेगी, यहां देखना होगा कि भारतीय बाजार आज किस करवट खुलेंगे. इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये हैं आज के ट्रिगर्स

Zydus Lifescience कंपनी के शेयर पर नजर रहेगी. आज से 650 रुपए के भाव पर बायबैक शुरू कर दिया है और 6 जुलाई तक ये चालू रहेगा. 

Dalmia Bharat, CAMS के शेयर पर नजर रहेगी. डिविडेंड की एक्स डेट है. 

Vodafone Idea के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बकाया चुकाने के लिए 4 साल का मोटेरियम मिला है. प्रेफेरेंशियल इश्यू पर 15 जुलाई को ईजीएम है. 

Glenmark Pharma के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. बद्दी प्लांट को USFDA की 6 आपत्ति जारी की गई हैं. 

Bajaj Auto के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 27  जून को शेयर बायबैक पर बोर्ड विचार करेगा. 

Quess Corp, Allsec Tech के शेयर में हलचल देखने को मिल सकता है. Allsec Tech के साथ अमलगमेशन स्कीम को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. 

BLS Internaional के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. पश्चिम बंगाल सरकार से ई-गवर्नेंस के लिए करार किया है.