Zomato IPO Listing: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है. Zomato का शेयर BSE पर 115 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू में अपर प्राइस बैंड 76 रुपये का था. यानी कंपनी का शेयर करीब 52 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. वहीं NSE पर जोमैटो का शेयर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इश्यू का साइज 9375 करोड़ रुपये था. Zomato का आईपीओ 14 जुलाई से 16 जुलाई तक खुला था. पहले कंपनी के स्टॉक 27 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट होना था, जिसे बाद में 23 जुलाई कर दिया गया.

लिस्टिंग के बाद बढ़ी तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिस्टिंग के बाद Zomato के स्टॉक में तेजी बढ़ गई है. शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 65 फीसदी बढ़कर 126 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. आज के दिन शेयर ने 129 रुपये का हाई बनाया है. माना जा रहा था कि कंपनी का यूनिक बिजनेस मॉडल बाजार को पसंद आ सकता है. निवेशकों में इसे लेकर क्रेज देखने को मिला.

मार्केट कैप पहले ही दिन 1 लाख करोड़ के पार

जोमैटो के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई पर 115 रुपये पर लिस्ट होने के बाद से कंपनी का शेयर 138 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं कंपनी का माके्रट दिन पहले ही दिन 1 लाख करोड़ के पार चला गया.

निवेशकों ने दिखाया था क्रेज

Zomato के आईपीओ को लेकर निवेशकों में जमकर क्रेज देखने को मिला था. यह इश्यू 38 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए रिजर्व था, जो 52 गुना सब्सक्राइब हुआ. 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व था, जो 33 गुना सब्सक्राइब हुआ. सिर्फ 10 फीसदी हिस्सा ही रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था, जो 7.5 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ. 65 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित था, जो 0.62 गुना सब्सक्राइब हुआ.

375 करोड़ का था OFS

Zomato के आईपीओ में 375 करोड़ रुपये का आफर फॉर सेल यानी ओएफएस था, जबकि 9000 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए. पहले कंपनी का आईपीओ से 8250 करोड़ जुटाने की योजना थी, जिसे बाद में बढ़ा दी गई. Zomato के आईपीओ में प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये तय किया गया था. वहीं इसमें एक लॉट साइज 195 शेयरों का था. अपर प्राइस बैंड 76 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14820 रुपये लगाने जरूरी थे.