Zomato, Nykaa Share price Decline: आईटी शेयरों में गिरावट की वजह से नए जमाने के शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इन शेयरों में Zomato, Paytm, Nykaa, PB Fintech, Car Trade और Fino Payment Bank जैसे शेयर शामिल हैं. Fino Payment Bank को छोड़ दें तो बाकी के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. इतना ही नहीं ये शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से 55 फीसदी नीचे गिर गए हैं. वहीं पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन से Zomato में भी 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो पहले यहां जान लीजिए कि इन नए जमाने के शेयरों में इतनी गिरावट क्यों है. ज़ी बिजनेस के कुशल गुप्ता ने इस पर अपनी रिपोर्ट पेश की है. 

हाल ही के IPOs में बड़ी गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुशल गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नए जमाने की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट है. Fino Payment Bank को छोड़कर बाकी सारी कंपनियां अपने 52 वीक लॉ से भी नीचे के स्तर पर ट्रेड कर रही हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कुशल गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये न्यू एज कंपनी Reverse कंपाउंडर बन सकती हैं. कुशल ने बताया कि पेटीएम में 52 फीसदी की गिरावट है और 52 हफ्ते के निचले स्तर से अब ये शेयर 906.55 पर ट्रेड कर रहा है. 

Card Trade और PB Fintech 

वहीं Car Trade भी अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर यानी 1610 रुपए से नीचे ट्रेड कर रहा है और शेयर में 51 फीसदी की गिरावट है. वही PB Fintech में भी 43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ये अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 1470 से नीचे ट्रेड कर रहा है. 

Zomato में 46 फीसदी की गिरावट, Fino Payment Bank में 34 फीसदी की गिरावट और Nykaa में 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि ग्लोबल स्तर पर भी इन कंपनियों में गिरावट है, इसलिए भारतीय बाजार में भी यहां गिरावट है. 

Zomato के शेयर में लगातार गिरावट

जोमैटो के शेयर में लगातार गिरावट हो रही है. अबतक इस कंपनी के शेयर में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. जोमैटो के शेयर में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा कि ये शेयर ओवर वैल्यूड है और ग्लोबल स्तर पर भी ऐसे स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई है.