Market Wrap: बाजार में ये पूरा हफ्ता सेंट्रल बैंकों के नाम रहा है, खासकर यूएस फेड के फैसले का असर ग्लोबल और लोकल मार्केट पर साफतौर पर दिखाई दिया. यूएस फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें स्थिर रखी हैं, लेकिन महंगाई का डर देखते हुए अभी एक और हाइक आ सकता है, ऐसे संकेत भी आए हैं. अभी ब्याज दरें ऊपर ही रह सकती हैं, बैंक ऑफ इंग्लैंड, बैंक ऑफ जापान ने भी रेट पॉज का फैसला लिया है और बाजार पर इसका काफी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला. यूएस मार्केट्स तो लगातार गिरे ही हैं, घरेलू बाजार में भी सेंसेक्स निफ्टी करीब 2-2 पर्सेंट टूटे.

बॉन्ड यील्ड और डॉलर की तेज उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े ट्रिगर्स बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में उछाल के साथ घरेलू दिग्गज शेयरों में बिकवाली रहे. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 4.5 फीसदी के साथ 16 साल के नए शिखर पर पहुंचा है. डॉलर इंडेक्स बढ़त के साथ 105 के आसपास चल रहा है. कमोडिटी बाजार में सोने ने इस हफ्ते गिरावट देखी और 1,925 डॉलर के आसपास दर्ज हुआ, तो चांदी तेईस डॉलर के आसपास बनी हुई है. क्रूड ऑयल फिलहाल थोड़ा फ्लैट है. अभी यह 93-94 डॉलर के आसपास बना हुआ.

Video देखें:

भारत के बॉन्ड मार्केट के लिए खुशखबरी

वैसे हफ्ते के आखिर में जेपी मॉर्गन ने भारत के बॉन्ड मार्केट को बड़ी खुशखबरी जरूर दी है. लगभग 10 सालों तक इंतजार करने के बाद भारत इमर्जिंग मार्केट्स के लिए ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में अपनी जगह बनाएगा. जेपी मॉर्गन भारत को उसके इमर्जिंग मार्केट डेट इंडेक्‍स (GBI-EM) में जून 2024 से शामिल करेगा, इससे भारत में करोड़ों डॉलर का निवेश आएगा. इस खबर से बैंकिंग खासकर PSU Banks, और AMCs पर पॉजिटिव असर देखने को मिला.

अगले हफ्ते कैसा होगा असर?

कुछ और पॉजिटिव खबरें हैं हमारे बाजारों के लिए, वो ये कि सेंसेक्स पर 80,000 का लेवल भी हमें जल्द ही देखने को मिल सकता है, ऐसा कहना था ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली का. ब्रोकरेज ने पिछले साल ही कहा था कि अगर जेपी मॉर्गन के बॉन्ड इंडेक्स में भारत शामिल होता है तो बाजार में बुल रन दिखेगा और सेंसेक्स 80,000 पर पहुंच जाएगा. साथ ही इससे डॉलर के अगेंस्ट रुपये के स्टेटस में सुधार होगा, ऐसे अनुमान भी आए हैं. तो अगले हफ्ते बाजार में इससे पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें