Veeda Clinical Research IPO: घरेलू स्तर पर IPO मार्केट में बहार चल रही है. एक के बाद एक कंपनियां बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में हैं. इसी में एक और नाम जुड़ा है क्लीनिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन वीडा क्लीनिकल रिसर्च (Veeda Clinical Research) का.  Veeda Clinical Research ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज (DRHP) जमा कराए हैं. कंपनी की इश्यू के जरिए 831 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस IPO में फ्रेश इक्विटी शेयर भी जारी होंगे, वहीं ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए भी शेयर बेचे जाएंगे.  

500 करोड़ का OFS

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट रेगुलेटर के पास जमा DRHP के मुताबिक Veeda Clinical Research के IPO में 331.60 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें 500 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे, जिसके जरिए प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. OFS में CX Alternative Investment Fund द्वारा 8.08 करोड़, Arabelle Financial Services द्वारा 90.19 करोड़, Bondway Investment द्वारा 259.77 करोड़, Basil Private Limited द्वारा 141.93 करोड़ और Stevey International Corporation द्वारा 0.04 करोड़ के शेयर बेचे जाएंगे.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल Veeda Clinical Research द्वारा कर्ज कम करने में किया जाएगा. इसके अलावा कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा.

CX Partners द्वारा समर्थित अहमदाबाद बेस्ड कंपनी ने जून में PE फर्म Sabre Partners और जेबी केमिकल्स के प्रणब मोदी, हैवेल्स इंडिया फैमिली ऑफिस, सिक्स्थ सेंस वेंचर्स के निखिल वोरा और जुबिलेंट ग्रुप के अर्जुन भारतीया सहित हाई नेटवर्थ वालों से 16 मिलियन यूएस डॉलर जुटाने की घोषणा की थी.

कंपनी का कारोबार

Veeda के पास 2004 में सिंगल फैसिलिटी थी, जो अब बढ़कर 4 हो गई हैं. कंपनी के पास  प्रति माह 1 लाख सैंपल को प्रॉसेस करने की क्षमता है. कंपनी भारत में लीडिंग फुल सर्विस क्लीनिकल रिसर्च आर्गनाइजेशन (CRO) में से एक है. कंपनी की जैव उपलब्धता/बॉयो इक्विवैलेंस (BA/BE) स्टडीज के फोकस्ड सेग्मेंट में स्पेशियलाइजेशन है. BA/BE परीक्षण के अलावा, कंपनी उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया सहित ग्लोबल मार्केट में ड्रग डेवलपमेंट और ड्रग लॉन्च वैल्यू चेन के अधिकांश पहलुओं में सर्विस देती है.

 

मार्च 2021 तक, Veeda ने 3500 से अधिक परीक्षण किए हैं और जेनरिक में 1000 से अधिक बॉयो एनालिटिकल तरीके विकसित किए हैं. वित्त वर्ष 2021 में Veeda का रेवेन्यू 195.81 करोड़ रुपये और मुनाफा 62.97 करोड़ रुपये था.