इस क्विक कॉमर्स कंपनी ने जुटाई 650 मिलियन डॉलर पूंजी, जल्द आईपीओ लाने की तैयारी
Zepto Funding News: क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto नए निवेशकों से 650 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाने का फैसला किया है. ये फंडिंग 3.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाई जाएगी. सूत्रों ने बताया कि, Nexus और उसकी लिमिटेड पार्टनर स्टेपस्टोन इस नई फंडिंग राउंड का नेतृत्व करेगी.
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
Zepto Funding News:क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto ने मौजूदा और नए निवेशकों से 650 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाने का फैसला किया है. सूत्रों की ओर से बताया गया कि, ये फंडिंग 3.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाई जाएगी. सूत्रों ने बताया कि, Nexus और उसकी लिमिटेड पार्टनर स्टेपस्टोन इस नई फंडिंग राउंड का नेतृत्व करेगी. कंपनी ने फिलहाल इस पर कोई बयान नहीं दिया है. कंपनी की ओर से पिछले एक साल में दूसरी बार फंडिंग जुटाई जा रही है.
पहले भी हो चुकी है फंडिंग
पिछले साल अगस्त में Zepto की ओर से स्टेपस्टोन ग्रुप, गुडवाटर कैपिटल और अन्य निवेशकों से 1.4 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर 200 मिलियन डॉलर की मनी जुटाई गई थी. इस राउंड की फंडिंग को स्टेपस्टोन ग्रुप ने लीड किया. वहीं, यूएस की गुडवाटर कैपिटल एक नए निवेशक के रूप में शामिल हुआ.
Zepto जल्द ही लाएगा IPO
Zepto की स्थापना जुलाई 2021 में की गई थी. कंपनी की योजना जल्द ही IPO लाने की तैयारी में है. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ओर से FY 2023 में इनकम में सालाना आधार पर 1,339 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली थी. हालांकि, इनकम बढ़ने के साथ ही नुकसान में भी बढ़ोतरी हुई.
ये है Zepto की इनकम
TRENDING NOW
फाइनेंशियल ईयर 2023 में Zepto की इनकम 2,024 करोड़ रुपये रही थी, जो कि FY 2022 में 142 करोड़ रुपये थी. हालांकि, कंपनी का नुकसान इस दौरान 390 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,272 करोड़ रुपये हो गया है.
Zepto की ओर से हाल ही में कहा गया कि कंपनी अगले 2 से 3 सालों में आईपीओ लाने की योजना बना रही है. क्विक कॉमर्स का ट्रेंड देश में तेजी से बढ़ रहा है. Zepto का सीधा मुकाबला Zomato के ब्लिंकिट और Swiggy के इंस्टामार्ट से है.
01:08 PM IST