यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI AMC) का IPO 29 सितंबर यानी मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के आधार पर देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है. तिमाही AUM के आधार पर ये दूसरी सबसे बड़ी AMC है. कंपनी ने इश्यू के लिए 552-554 रुपए का प्राइस बैंड रखा है. इश्यू को 1 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली तीसरी AMC होगी. UTI AMC की शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर होंगे. एनलिस्ट्स का मानना है कि इस IPO में निवेशक जबरदस्त तरीके से ​रुचि दिखाएंगे. कंपनी 3.8 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है लॉट साइज और लिस्टिंग डेट?

UTI AMC के लिए बिड साइज या लॉट साइज 27 इक्विटी शेयर्स का होगा. निवेशक इसी के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. 7 अक्टूबर 2020 तक इसके एलोकेशन के फाइनल होने की संभावना है. इसके बाद 12 अक्टूबर को UTI AMC के शेयर्स लिस्ट हो जाएंगे.

निवेशकों के लिए रिस्क फैक्टर्स?

ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक, कंपनी के वैल्युऐशंस काफी मजबूत हैं. लेकिन, ग्रोथ नहीं है. ऐसे में निवेशकों के लिए ये बड़ा रिस्क फैक्टर है. अनिल सिंघवी की राय है कि निवेशकों को UTI AMC के IPO से दूर ही रहना चाहिए. इसमें पैसा नहीं लगाने की सलाह दी गई है. हालांकि, बीते कुछ सालों में UTI AMC ने बेहतर रिटर्न और प्रॉफिट मार्जिन दिया है. 

कौन से बड़े शेयरधारक बेचेंगे हिस्सेदारी?

UTI AMC के IPO में कंपनी के मौजदूा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी से 3,89,87,081 शेयर या 30.75 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाले है. अभी भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के पास कंपनी की 18.24 फीसदी हिस्सेदारी है. SBI, LIC और बैंक ऑफ बड़ौदा सभी अपनी हिस्सेदारी के 1,04,59,949 शेयर बेचने वाले हैं. वहीं, पंजाब नेशलन बैंक और 26 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली अमेरिकी फंड टी रॉ अपने 38,03,617 शेयर बेचने वाले हैं. कंपनी ने दो लाख शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कौन हैं इश्यू के लिए मैनेजर

कंपनी के इश्यू का मैनेजमेंट SBI कैपिटल मार्केट्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज और JM फाइनेंशियल इस इश्यू का प्रबंधन करने वाले हैं.