US FED Policy: अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US FED) ने मार्च पॉलिसी में ब्याज दरों को स्थिर रखा है. ये 5वां मौका है जब दरों को स्थिर रखने को फैसला लिया गया है. यानी ब्याज दरें 5.25% से 5.5% की रेंज में स्थिर रखी गई है. इसके लिए बड़ा ट्रिगर महंगाई के आंकड़े हैं, जिसमें आगे गिरावट के संकेत मिल रहे. यही वजह है कि सेंट्रल बैंक ने इस साल 3 बार दरों में कटौती के गाइडेंस को बरकरार रखा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

3 बार दरों में कटौती के संकेत

मार्च फेड पॉलिसी में 2024 में 3 रेट कट की गाइडेंस को बरक़रार रखा गया है. खास बात यह है कि मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बावजूद सेंट्रल बैंक ने दरों में कटौती की गाइडेंस बरकरार रखा है. क्योंकि महंगाई के आंकड़ों में गिरावट के संकेत आ रहे हैं. फेड ने कहा कि महंगाई दर को 2% पर लाने के टारगेट पर पूरा फोकस है. कोर महंगाई का अनुमान 2.4% से बढ़ाकर 2.6% कर दिया है.

चेयरमैन की पॉजिटिव कमेंट्री

US FED चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि ब्याज दरों में आगे बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. रोजगार के मजबूत आंकड़ों के चलते ब्याज दरों में कटौती नहीं टालेंगे. महंगाई दर भी 2% के करीब पहुंच रही है. अगली पॉलिसी से Quantitative Tightening घटाना शुरू करेंगे. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल ब्याज दरों में 0.75% की कटौती संभव है. 

दरें घटने की खबर से बाजार में रौनक

जून में ब्याज दरों में कटौती को लेकर मार्केट का अनुमान बढ़कर 75% पर पहुंच गया है. सेंट्रल बैंक की कमेंट्री से बाद 10-ईयर की सरकारी बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.25% के पास आ गई. एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी दर्ज की जा रही है. जापान के Nikkei इंडेक्स तो नए रिकॉर्ड हाई  पर पहुंच गया. फेड पालिसी के दम पर US में तीसरे दिन बड़ी तेजी दर्ज की गई. 

डाओ ने 400 अंक उछलकर नया रिकॉर्ड बनाया. साथ ही S&P 500 पर भी नया रिकॉर्ड बना. यूरोप के बाजारों में मिला जुला एक्शन देखने को मिला. डॉलर इंडेक्स गिरकर 103 के पास सुस्त है. जबकि सोने में $2224 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बना. चांदी भी 3% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया है.