शेयर बाजार में मामूली कमजोरी के साथ कारोबार के बीच कुछ ऐसे शेयर हैं, जो हमेशा आपको मुनाफा देते हैं. खासकर हमारे एक्सपर्ट की जिन शेयरों में सलाह होती है, वहां जरूर पैसा बनता है. ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ऐसे ही कुछ शेयरों में निवेश की सलाह देते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने टाटा कॉफी में सलाह दी थी. खास बात यह है कि एक नहीं बल्कि तीन बार उन्होंने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी. उस भाव से आज शेयर में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है संदीप जैन की राय

टाटा कॉफी के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं. टाटा कॉफी बहुत ज्यादा मार्केट में रिएक्ट नहीं करती है. लेकिन, अच्छी बात यह है कि इस शेयर में डाउनसाइड रिस्क बहुत कम है. जब इस तरह के नतीजे आते हैं तो जरूर शेयर में निवेश करना चाहिए. सोमवार को ही संदीप जैन ने पिक ऑफ डे के रूप में इस शेयर को चुना था.

टाटा कॉफी में क्या करें

शेयर में अभी भी निवेश किया जा सकता है. 110-115 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं. जिनके पास अभी भी यह शेयर है, वो बने रहें. बेवरेजेज शेयरों में वैसे भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है. चाय के दाम में भी तेजी है. लॉकडाउन के दौरान डिमांड भी काफी अच्छी रही है. संदीप जैन की राय है कि इस शेयर को लेकर रखना चाहिए.

संदीप जैन का आज का शेयर

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए आंध्रा शुगर्स लिमिटेड को चुना है. इस कंपनी का नाम भले ही शुगर्स पर है, लेकिन इसके नाम में केमिकल्स होना चाहिए था. संदीप जैन के मुताबिक, केमिकल्स शेयर पिछले कुछ दिनों से अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. 83 फीसदी वॉल्यूम सिर्फ केमिकल्स से आता है. सिर्फ 12 फीसदी शुगर्स से आता है. PE मल्टीपल्स भी 4 के आसपास है. डिविडेंड यील्ड 6.88 है. ROC 23 फीसदी है. ROE 17-18 फीसदी है. बुक वैल्यू से काफी नीचे चल रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कहां तक जा सकता है शेयर

कंपनी का मार्केट कैप 800 करोड़ रुपए है और 203 करोड़ का PAT है. संदीप जैन के मुताबिक, शुगर और केमिकल्स का PE मल्टीपल मिलता है तो यह शेयर काफी ऊपर जा सकता है. ETM बेसिस पर पिछले साल मार्च 2020 में अभी तक सबसे बड़ा मुनाफा दर्ज किया है. ICRA की तरफ से दी गई रेटिंग्स भी बहुत बढ़िया है. आने वाले कुछ दिनों में ये स्टॉक 365 रुपए तक जा सकता है. मौजूदा भाव 336 रुपए के आसपास है.