पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली, जिसके बाद Nifty50 और Sensex मे नया रिकॉर्ड बनाया. S&P BSE Sensex ने 59000 का स्तर पार किया तो Nifty50 17800 के स्तर के नीचे बंद हुआ. सितंबर महीने में ही निवेशकों की वेल्श बढ़कर करीब 9 लाख करोड़ रुपए हो गई. BSE लिस्टेड कंपनियों का औसतन मार्केट कैपिटलाइजेशन अगस्त के 250 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 17 सितंबर तक 258.96 लाख करोड़ रुपए हो गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

मिक्स्ड ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार में सेंटिमेंट मजबूत देखने को मिले. हालांकि जानकारों ने अभी भी स्टॉक-स्पेसिफिक खरीदारी की सलाह दी है. पिछले हफ्ते, केंद्र सरकार ने कई सेक्टर्स के लिए PLI स्कीम की घोषणा की, जिससे मार्केट में बूम देखने को मिला. 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि सरकार की तरफ से ऐलान की गई PLI स्कीम इन सेक्टर्स में मजबूती ला सकती हैं. इससे स्थानीय क्षमताओं के विकास का रास्ता और भी मजबूत होगा. इससे चीन+1 स्ट्रैटेजी की ओर से खोले गए मौकों को सही ढंग से पकड़ने में सक्षम बनाता है. उन्होंने आगे कहा कि Bad Bank को बनाना हमारी नजरों में एक पॉजिटिव डेवलेपमेंट है. क्योंकि ऐसा करने से स्ट्रैस्ड एसेट को रिजॉल्व करने में आसानी होगी और बैंकों की बैलेंस शीट सुधरेगी. 

इसके अलावा कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि तकनीकी तौर पर निफ्टी 50 ने अपट्रेंड लगातार बनाकर रखा है, जो मोटे तौर पर सकारात्मक है लेकिन बुल्स 17800 के स्तर पर अलर्ट रुख अपनाना पसंद कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लए 17700 तत्काल स्तर होगा, जिस पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी. वहीं बैंक निफ्टी ने एक मजबूत तेजी दिखाई है. अगर ये 37000 से ऊपर ट्रेड करने में सफल रहता है तो upside की सलाह दी जा सकती है. 

हमने अपने निवेशकों के लिए 5 अंडर परफॉर्म स्टॉक की एक लिस्ट बनाई है. इन Stocks ने 2021 में अबतक अंडर परफॉर्म किया है लेकिन टेक्निकल चार्ट्स पर इनमें मजबूती देखने को मिल रही है...

1. 3M India Ltd

आनंदराठी में टेक्निकल रिसर्च और मार्केट एक्सपर्ट मेहूल कोठारी ने 3M India Ltd में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि शॉर्ट और मिड टर्म में इस शेयर में पॉजिटिव क्रॉसओवर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कि मेहूल कोठारी ने खरीदारी की सलाह पर क्या टारगेट और स्टॉप लॉस दिया है.

3M India Ltd - Buy

  • LTP - 25,274
  • Stop Loss - 24,100
  • Target - 27,000
  • Upside Nearly - 7%

2. Hero MotoCorp

एक्सिस सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट राजेश पलविया ने Hero MotoCorp पर खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि ये शेयर अपने 20-डे SMA से ऊपर है, जो बुलिश सेंटिमेंट को कंफर्म करता है. ये स्टॉक अपट्रेंड बना रहा है. हर दिन और साप्ताहिक RSI इंडिकेटर बुलिश मोड दिखा रहे हैं, जिससे मूमेंटम में और मजबूती होगी. अगले 3-4 हफ्ते तक इस पर खरीदारी की सलाह दी है. 

Hero MotoCorp - Buy

  • LTP - 2931
  • Stop Loss - 2800
  • Target - 3040-3130
  • Upside Nearly - 7%

3. LT Foods Ltd

एक्सिस सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट राजेश पलविया ने LT Foods Ltd पर भी खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि डेली चार्ट पर, हम 71-61 के लेवल पर स्ट्रॉन्ग एक्यूमेलेशन देख रहे हैं. इसके अलावा डेली चार्ट पर स्टॉक ने 20-Day SMA को रीकैप्चर कर लिया है, जो बुलिश सेंटिमेंट दिखाता है. डेली RSI Indicator 50 के स्तर से ऊपर है, जो मजबूती को दिखाता है. इस स्टॉक को 3-4 हफ्ते के लिए होल्ड कर सकते हैं. 

LT Foods Ltd - Buy

  • LTP - 67.80
  • Stop Loss - 65
  • Target - 78-83
  • Upside Nearly - 15%

4. ITC

राजेश पलविया ने ITC स्टॉक पर भी खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वीकली चार्ट की बात करें तो ये स्टॉक 219 के लेवल पर Triangular बनाता दिखाई दे रहा है. इस पर खरीदारी की सलाह स्टॉक के 20-week SMA को देखते हुए दी गई है. 

ITC - Buy

  • LTP - 231
  • Stop Loss - 219
  • Target - 238-255
  • Upside Nearly - 10%

5. Dabur India

ब्रोकरेज फर्म SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने आज Dabur India पर खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी ने बताया इस स्टॉक 17 सितंबर को ये स्टॉक 653.95 के लेवल पर बंद हुआ था. स्टॉक ने 24 सितंबर को 478.80 का 52-week low दर्ज किया था और 17 सितंबर को 655.90 का 52-week high दर्ज किया था. डेली चार्ट पर स्टॉक का 200-day Exponential Moving Average (DEMA) 560.56 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस स्टॉक पर शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी कर सकते हैं. 

Dabur India - Buy

  • LTP - 653.95
  • Stop Loss - 615
  • Target - 700-720
  • Upside Nearly - 10%